
जयपुर। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस-2024 का आयोजन इस बार 6 से 8 अगस्त तक होगा। इसमें देशभर से 200 से अधिक फैशन डिज़ाइनर्स हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम से सांस्कृतिक धरोहर और हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी देशभर से आए कारीगरों, बुनकरों और फैशन डिज़ाइनर्स का स्वागत करेंगी।
वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाना गर्व की बात है और यह कार्यक्रम देश को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से भारतीय हथकरघा उद्योग को नए ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूरन डावर, शेखर दीक्षित, रंजना बंसल, रेणुका डांग और पूनम सचदेवा जैसे दिग्गज व्यवसायी भी शामिल होंगे।
फैशन डिजाइनरों के लिए महत्वपूर्ण मंच
वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम फैशन उद्योग में प्रतिष्ठित और प्रमुख संगठन है, जिसने विश्व भर में फैशन डिजाइनरों के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। फोरम के नेतृत्व में डिज़ाइनरों को न केवल रचनात्मकता के लिए स्वतंत्रता मिली है, बल्कि उन्हें कार्यों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर भी मिला है। वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम ने हमेशा उच्च गुणवत्ता और अभिनव डिज़ाइन को प्रोत्साहित किया है, जिससे भारतीय फैशन उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है।
एआई आधारित नॉलेज सेंटर से मिलेगी जानकारी
अंकुश अनामी की अगुवाई में वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम ने कई अनूठी और क्रांतिकारी पहलें शुरू की हैं। उनके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता ने फोरम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने न केवल फैशन उद्योग को नया दृष्टिकोण दिया है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक सुधारों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस आयोजन के दौरान इंडियन हैंडलूम हेल्पलाइन और हैंडलूम क्लस्टर और डिज़ाइनर हब का भी शुभारंभ किया जाएगा। इंडियन हैंडलूम हेल्पलाइन एक व्हाट्सएप इंटीग्रेटेड एआई आधारित नॉलेज सेंटर है, जहां फैशन डिज़ाइनर्स सीधे एनएचडीसी से जुड़े भागीदारों और ऑरिजिनल हैंडलूम मार्क फैब्रिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
हस्तशिल्प और कला को वैश्विक मंच पर सम्मान
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) को भी इस विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। वर्ल्ड डिज़ाइनिंग फोरम के प्रयासों और अंकुश अनामी के नेतृत्व ने न केवल फैशन उद्योग में क्रांति लाई है, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को भी एक नई पहचान दी है। यह आयोजन भारतीय हस्तशिल्प और कला को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का एक अद्वितीय अवसर है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2024 एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होने जा रहा है, जो भारतीय हस्तशिल्प और कला को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाएगा।
Updated on:
21 Jul 2024 02:48 pm
Published on:
19 Jul 2024 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
