19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

समाज में एकजुटता जरूरी- जगदीश मित्तल

राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से शुक्रवार को अजमेरी गेट के निकट स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में जयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर पारीक शामिल हुए।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 02, 2022


जयपुर। राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से शुक्रवार को अजमेरी गेट के निकट स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स में जयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय मंत्री योगेंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जोगेश्वर गर्ग और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर पारीक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई नवोदित और वरिष्ठ कवियों ने अपनी रचना प्रस्तुत की। साथ ही संगठन को मजबूत करने तथा संगठनात्मक विस्तार पर विचार किया गया। सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने आमजन से आह्वान किया कि साहित्य का काम रामजी का काम है इसलिए राम की प्रेरणा से समाज को एक जुट करने का प्रयास करें। वहीं संगम के प्रदेश महामंत्री विवेकानंद शर्मा ने सभी को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने की बात की, उनका कहना था कि राष्ट्रवाद की अलख लेखनी के माध्यम से जगाई जा सकती है और इसी दिशा में हम सभी को प्रयास करने चाहिए। सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान ढूंढाडी के वरिष्ठ कवि स्वर्गीय बिहारी शरण पारीक,स्वर्गीय कल्याण सिंह राजावत और उर्दू भाषा के साहित्यकार स्वर्गीय मोअज्जम अली को श्रद्धांजलि भी दी गई। सम्मेलन का संचालन अमित आजाद ने किया जबकि मणिमाला शर्मा, भगवान सहाय पारीक, कल्याण बक्श गुर्जर के साथ वरिष्ठ कवि गोपीनाथ ने अपना काव्य पाठ किया।