13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल पोकर सीरीज 2022 : राजस्थान के अजहर विजेताओं की कतार में

2021 संस्करण के विजेता भी रह चुके हैं अजहर...2016 में एक प्लेयर टूर्नामेंट के रूप में की थी शुरुआत

2 min read
Google source verification
नेशनल पोकर सीरीज 2022 : राजस्थान के अजहर विजेताओं की कतार में

नेशनल पोकर सीरीज 2022 : राजस्थान के अजहर विजेताओं की कतार में

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के चौबीस वर्षीय एमडी अजहर ने पोकरबाजी डॉट कॉम के 2022 संस्करण के तीन टूर्नामेंट विजेताओं में से एक के रूप में उभरे हैं। अजहर पहली नेशनल पोकर सीरीज 2021 के विजेता रह चुके हैं।
प्रोफेशनल पोकर प्लेयर बनने के साथ ही अजहर को अपने जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिले, और वे इसे लेकर काफी खुश है, क्योंकि उन्हें अपने नाम के साथ ही काफी प्रशंसा भी हासिल हुई है।
अजहर ने वर्ष 2016 में एक टूर्नामेंट प्लेयर के रूप में कैश और एमटीटी (मल्टी टेबल टूर्नामेंट्स) के साथ इस सफर की शुरुआत की थी। वर्तमान में, वे हाई स्टेक्स वाले सभी फॉर्मेट्स के लिए खेलते हैं। अज़हर ने इस वर्ष एनपीएस में एक मजबूत शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने तीन मेडल्स: 1 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते और अभी-भी एलबी (लीडर बोड्र्स) की तलाश में हैं। उनका मानना है कि एनपीएस आउट और आउट का शेड्यूल सबसे अच्छा है, चाहे वह जीटीडी या समय के मामले में हो। विभिन्न प्रकार के अतिरिक्त एलबी (लीडर बोड्र्स) भी एक बेहतरीन बढ़ावा हैं।
अपनी जीत और टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए, अज़हर कहते हैं, समय के साथ अपने इस सफर में, मैं पोकर के लिए बहुत अधिक आत्मविश्वास महसूस करने लगा हूँ। साथ ही मुझ पर खुद से आगे निकलने का दबाव भी था। इसके अलावा, आपके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को हराकर गर्व करने वाले प्लेयर्स आपके लिए और यहाँ तक कि आपके खिलाफ भी काम कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राइंड करते रहें, क्योंकि यही आपके खेल में फर्क लाएगा।
अजहर ने महत्वाकांक्षी प्लेयर्स को अपने सुझाव देते हुए कहा, पोकर एक ऐसा खेल है, जिसे सीखने में एक मिनट लगता है, लेकिन इसमें महारत हासिल करने के लिए कई बार जीवनभर का समय भी लग जाता है। खेल की हरियाली को अपने आप पर हावी न होने दें। उन्हीं स्टेक्स को खेलें, जिनके साथ आप सहज हैं। इसमें यदि आप हार भी जाते हैं, तो आप एक बार फिर उठ सकते हैं और ग्राइंड के साथ आगे बढ़ सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग