
प्रकृति और पर्यावरण मनुष्य से अधिक शक्तिशाली: गुप्ता
जयपुर, 5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भारतीय उद्योग परिसंघ ने वर्चुअल माध्यम से 7.आर सम्मेलन के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने कहा कि कोविड ने बता दिया है कि प्रकृति और पर्यावरण मनुष्य से ज्यादा शक्तिशाली है। गुप्ता ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न उद्योगों से निकलने वाले कचरे का प्रबंध हमारे लिए चुनौती है। आज के दौर में विभिन्न तरह के गैजैट्स के उपयोग से ई.कचरा तेजी से बढ़ रहा है और ई.कचरे के संकलन का प्रतिशत हमारे देश में बहुत ही कम है। ऐसे में भारतीय उद्योग परिसंघ को ई.कचरा रिसाइक्लिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
इससे पहले प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और जैव अपशिष्ट के प्रबंधन के बारे में सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में वर्तमान नीति परिप्रेक्ष्य, पर्यावरण प्रबंधन पर नियामक परिदृश्य और उद्योगों के लिए व्यवसाय करने में आसानी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उद्योगों द्वारा नीतिगत ढांचा और कार्यान्वयन, एनजीटी की भूमिका और उसके दिशा निर्देश, पर्यावरण अनुपालन, पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली और उद्योग द्वारा उठाए गए कदम आदि के बारे में विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
05 Jun 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
