26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनाथ चिखले का गर्लफ्रेंड नहीं, मुझे बीवी चाहिए… सॉन्ग हुआ फेमस

नवनाथ चिखले (Navnath Chikhale) का अभिनेता और लेखक के रूप में पहला पहला गीत, "गर्लफ्रेंड नहीं मुझे बीवी चाहिए" फेमस हो गया है। अब वे फिल्म निर्देशक बनने की योजना पर हैं। नवनाथ का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
नवनाथ चिखले का गर्लफ्रेंड नहीं... मुझे बीवी चाहिए... सॉन्ग हुआ फेमस

नवनाथ चिखले का गर्लफ्रेंड नहीं... मुझे बीवी चाहिए... सॉन्ग हुआ फेमस

जयपुर। नवनाथ चिखले (Navnath Chikhale) का अभिनेता और लेखक के रूप में पहला पहला गीत, "गर्लफ्रेंड नहीं मुझे बीवी चाहिए" फेमस हो गया है। अब वे फिल्म निर्देशक बनने की योजना पर हैं। नवनाथ का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। लेखन कौशल के साथ उन्होंने कई गीत लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक Music Director Teenu Arora ने दिया है। नवनाथ के साथ उनकी सह-कलाकार Roselyn Dsouza और Preeti Tupe वीडियो में हैं।

नवनाथ ने पसंदीदा अभिनेताओं जैसे नाना पाटेकर, शर्मिला टैगोर, रजनीकांत, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और श्रद्धा कपूर आदि की फिल्में देखकर सीखा। इसके अलावा नवनाथ पढ़ाई की तुलना में कॉलेज में पाठ्येतर गतिविधियों में व्यस्त रहते थे। संगीत के प्रति उनका जुनून अब रंग ला रहा है। नवनाथ को घुड़सवारी करना भी पसंद है। वह दोस्तों के साथ या अकेले लंबी सड़क यात्राएं करना पसंद करते है। उनके इंस्टाग्राम पर 45,000 से ज्यादा रील्स और यूट्यूब पर 23 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। नवनाथ जल्दी ही दूसरे नए एल्बम सोंग्स और प्रोजेक्ट रिलीज करेंगे।