
चोर-लुटेरे आने पर माता सचेत करती थी------ नकची माता का प्रसिद्ध मन्दिर के बारे में गांव के बड़े बुजुर्ग बताते है कि प्राचीन काल में नकची माता मन्दिर विजय नगर के अतंर्गत आता था जो आज पुरात्तव विभाग के अधीन है। इस गांव की सीमा पर जब-जब चोर लुटेरे प्रवेश करते तो नकची माता सभी गांव वालों को आवाज लगाकर जगा देती थी। गांव में जाग होने पर चोरी होने का डर नहीं रहता था। चोर-लुटेरे नकची माता से परेशान होकर माता की मूर्ति सहित मन्दिर में लगी अन्य सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों को खण्डित कर गए थे। मंदिर में
Published on:
21 Sept 2017 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
