जयपुर। जयपुर सेन्ट्रल जेल में नवरात्रि के पावन पर्व पर 750 से ज्यादा बंदियों ने व्रत रखा। बंदियों ने सुबह उठकर मां भगवती की पूचा अर्चना की और उन्हें भोग लगाया। नवरात्रा होने की वजह से 750 से ज्यादा बंदियों ने व्रत रखा। इनमें 407 बंदियों ने पूरे नवरात्रा का व्रत रखते हुए मां अम्बे गौरी की स्थापना की। इसके साथ ही 350 बंदियों ने पहले और अंतिम नवरात्रा का व्रत रखा। बंदियों ने अपने वार्ड, बैरिकों में पूजा स्थान पर ही स्थापना कर पूजा अर्चना की।
9 दिन तक रखेंगे व्रत
जयपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नवरात्रा पर बंदी 9 दिन तक व्रत रखेंगे। जेल प्रशासन ने बंदियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नवरात्रा में दूध और फलाहार का इंतजाम किया। बंदी व्रत के बाद दूध और फलाहार ले सकेंगे। 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि पर्व पर बंदियों ने पहले दिन मां गौरी की आराधना की और अपने लिए भगवान से प्रार्थना की। इससे पहले रविवार सुबह बंदी अलसुबह ही बैरिक से उठ गए। नहाने धोने के बाद पूर्जा अर्चना की और मां की स्थापना की।
टीवी पर चले मां के गीत
बंदियों की सुविधा के लिए टीवी लगाया गया है। इसमें लखवीर सिंह लक्खा के मां के गाने लगाए गए। सुबह से जेल परिसर में नवरात्र को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। बंदियों ने जेल में नवरात्रा को लेकर होने वाली तैयारियों पर खुशी जाहिर की।