2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career In Film Television Media टीवी, फिल्म या मीडिया में शर्तिया सफल हो सकते हैं ऐसे लोग

ग्लैमर वर्ल्ड में नाम और दाम दोनों पाने के लिए किस्मत की मेहरबानी बहुत जरूरी है। ज्योतिष का एक योग इन लोगों की सहायता कर सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि टीवी, फिल्म आदि के कारक नवग्रहों में शुक्र ग्रह को माना जाता है। शो बिज में सफल होने के लिए कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
Neech Ke Sukra Ka Fal Debilitated Venus In Kundli Venus Debilitated

Neech Ke Sukra Ka Fal Debilitated Venus In Kundli Venus Debilitated

जयपुर. यह समय पूर्ण रूप से ग्लैमर का है। हर कोई अथाह पैसा कमाना चाहता है और प्रसिद्ध भी होना चाहता है। इसके लिए सबसे सरल रास्ता फिल्म, टीवी या मीडिया में कैरियर बनाने का है हालांकि यह काम बहुत कठिन है। बालीवुड में नेपोटिज्म का बोलबाला है, यहां लाखों लोग अपनी जिंदगी खपा देने के बाद भी एक्स्ट्रा ही बने बैठे हैं। टीवी की दुनिया में भी जबर्दस्त कांपटीशन है। एक अदद रोल पाने के लिए सैंकडों कलाकार लाइन में लगे हैं। मीडिया का भी कुछ ऐसा ही हाल है।

ऐसे में ग्लैमर वर्ल्ड में नाम और दाम दोनों पाने के लिए किस्मत की मेहरबानी बहुत जरूरी है। ज्योतिष का एक योग इन लोगों की सहायता कर सकता है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि टीवी, फिल्म आदि के कारक नवग्रहों में शुक्र ग्रह को माना जाता है। शो बिज में सफल होने के लिए कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी होनी चाहिए। प्रायः उच्च के शुक्र को अच्छा समझा जाता है पर टीवी, फिल्म या मीडिया में ऐसे लोग भी शर्तिया सफल हो सकते हैं जिनकी कुंडली में शुक्र नीच का है।

शुक्र कन्या राशि में नीच का होता है। शुक्र की यह स्थिति चरित्र खराब करती है, ऐसे लोगों का चाल-चलन अच्छा नहीं रहता। नीच का शुक्र व्यभिचार की ओर प्रेरित करता है, ऐसे लोगों को प्रायः दांपत्य सुख प्राप्त नहीं हो पाता है। कुंडली में नीच का शुक्र हो तो जातक को सुख का अनुभव नहीं होता है, नीच का शुक्र सामान्यतः अपयश भी देता है, आमजन के बीच ऐसे लोगों की छवि आमतौर पर अच्छी नहीं रहती।

इतनी बुराइयों के बावजूद नीच के शुक्र की एक विशेषता जातक के लिए किसी वरदान से कम नहीं होती। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के मुताबिक शुक्र के नीच राशि में होने पर जातक को फिल्म, टीवी अथवा मीडिया जगत में सफलता मिलने की संभावना बढ जाती है. नीच का शुक ्रग्लैमर वर्ल्ड में फेमस जरूर करवाता है। जिनकी कुंडली में शुक्र नीच राशि में हो उन्हें चरित्र पर नियंत्रण रखना चाहिए और हनुमानजी की उपासना भी करना चाहिए। ऐसा करने पर शुक्र का अशुभ प्रभाव बहुत कम हो जाएगा।