7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Neemrana : जिला कलक्टर ने नीमराना उपखंड में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने उपखंड नीमराना की तहसील मांढण का दौरा कर विकास कार्यों, सरकारी सेवाओं और जन सुविधाओं का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा कार्यस्थल, उप-स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, अटल सेवा केंद्र और तहसील कार्यालय का गहन अवलोकन करते हुए आमजन से फीडबैक लिया और अधिकारियों को संवेदनशीलता व समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 22, 2025

- मनरेगा, उप- स्वास्थ्य केंद्र, अटल सेवा केंद्र, आंगनबाड़ी, पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं तहसील कार्यालय मांढ़ण का किया निरीक्षण

- पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं की स्थिति का मौके पर लिया फीडबैक, सुधार के दिए आवश्यक निर्देश

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने उपखंड नीमराना की तहसील मांढण का दौरा कर विकास कार्यों, सरकारी सेवाओं और जन सुविधाओं का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा कार्यस्थल, उप-स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, अटल सेवा केंद्र और तहसील कार्यालय का गहन अवलोकन करते हुए आमजन से फीडबैक लिया और अधिकारियों को संवेदनशीलता व समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए।

आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्राम माजरा में मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों से वार्ता की और मजदूरी, भोजन, छाया आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही माजरा और डाबडवास स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर समीक्षा की। मौसमी बीमारियों के मद्देनजर दवा भंडार, चिकित्सक व स्टाफ की उपस्थिति तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मरीजों से सीधे संवाद कर दी जा रही सेवाओं का फीडबैक भी लिया।

पेयजल व बिजली आपूर्ति पर विशेष फोकस,दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने टैंकर आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए जीपीएस ट्रैकिंग, सफाई और निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत लाइन दुरुस्त करने, विद्युत सप्लाई हेतु किए जा रहे विकास कार्यों में गति लाने, आमजन की विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और लाइन सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी,पशु स्वास्थ्य केंद्रों और अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण

ग्राम नानगवास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पोषण आहार, उपस्थिति, शैक्षिक सामग्री और स्वच्छता की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। वहीं पशु स्वास्थ्य उपकेंद्र नानगवास में पशुचिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण कर पशुपालकों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत गिगलाना के अटल सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां ई-मित्र सेवाओं की उपलब्धता और आमजन को मिल रही डिजिटल सेवाओं की जानकारी ली गई।

जनभागीदारी से प्याऊ की सराहना, परिंडे लगाने का दिया संदेश

माजरा बस स्टैंड पर भामाशाहों द्वारा प्याऊ लगाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाने की सराहना करते हुए कलक्टर ने सभी को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। साथ ही अधिकारियों को अपने कार्यालयों और आवासों पर परिंडे लगाने का संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी नीमराना महेंद्र सिंह, तहसीलदार मांढण सुमित भारद्वाज एवं बीडीओ नीमराना ओमप्रकाश निर्मल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।