scriptनीमराना पुलिस की कार्रवाई: नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद | Neemrana Police action: Robbery accused arrested, jewellery recovered | Patrika News
जयपुर

नीमराना पुलिस की कार्रवाई: नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया

जयपुरFeb 18, 2025 / 12:15 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. नीमराना थाना पुलिस ने नकबजनी की गुत्थी सुलझाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी और चोरी किए गए कीमती आभूषण बरामद कर लिए।

रात के अंधेरे में की वारदात
ग्राम कायसा निवासी अशोक कुमार ने 15 फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 फरवरी की रात उनके घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और संदूक में रखे 90,000 से 1,00,000 रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह जागने पर परिवादी ने घर का सामान बिखरा पाया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन और एएसपी शालिनी राज एवं वृत्ताधिकारी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। जांच में मुकेश उर्फ छोटीया उर्फ हेडन पुत्र छाजूराम यादव (33वर्ष) निवासी कायसा, थाना नीमराना को संदिग्ध पाया गया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी का माल बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35,780 रुपए नगद और सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण बरामद किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा को मजबूत करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Hindi News / Jaipur / नीमराना पुलिस की कार्रवाई: नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो