जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन और एएसपी शालिनी राज एवं वृत्ताधिकारी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, संदिग्धों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। जांच में मुकेश उर्फ छोटीया उर्फ हेडन पुत्र छाजूराम यादव (33वर्ष) निवासी कायसा, थाना नीमराना को संदिग्ध पाया गया। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35,780 रुपए नगद और सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण बरामद किए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा को मजबूत करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।