
NEET पर क्या रुख है केंद्र का, लोकसभा में दिया चौंकाने वाला जवाब
जयपुर
मेडिकल काउंसिल कमेटी एमसीसी ने नीट पीजी और एमडीएस पाठयक्रम में ऑनलाइन काउंसलिंग व अलॉटमेंट प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगले माह यानी की 1 सितंबर की पहली तारीख से शुरू होगी। जो 4 सितंबर तक चलेगी।
इसी तारीख तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाकर परीक्षा में सफल अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद 2 से 5 सितम्बर तक अपना कॉलेज चुनने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वाइस भर सकेगा। जिसके बाद योग्यता व नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट कर प्रवेश दिया जाएगा।
8 सितम्बर को एमसीसी की ओर से अभ्यर्थियों की भरी गई च्वाइस के आधार पर कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। जिसके बाद 9 से 13 सितम्बर तक स्टूडेंट कॉलेज में रिर्पोटिंग कर सकेंगे। नीट पीजी परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स ऑल इंडिया कोटा सीट, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपनी कोर्सेज़ और कॉलेज की पसंद भर सकेंगे।
यहां जानें पूरा शेड्यूल
नीट पीजी काउंसलिंग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरु- 1 सितंबर, 2022
उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे- 4 सितंबर, 2022 को शाम 4 बजे तक
रजिस्ट्रेशन फीस 4 सितंबर, 2022 को रात 8 बजे तक जमा की जा सकेगी।
2 सितंबर से 5 सितंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक नीट पीजी काउंसलिंग च्वॉइस फिलिंग होगी।
नीट पीजी काउंसलिंग के लिए च्वॉइस लॉकिंग 5 सितंबर, 2022 की दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक कर सकेंगे
6 से 7 सितंबर, 2022 को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
8 सितंबर, 2022 को फाइनल रिजल्ट घोषित होगा।
कॉलेज या संस्थान में 9 सितंबर से 13 सितंबर, 2022 तक रिपोर्ट करना होगा
Published on:
12 Aug 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
