
नीट परीक्षा का परिणाम घोषित, शोएब आफताब से बनाया रिकॉर्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 के रिजल्ट्स शाम को घोषित कर दिए हैं। उड़ीसा के शोएब आफताब ने परीक्षा में रिकॉर्ड बनाया है। शोएब परीक्षा में 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं। शोएब ने अपनी तैयारी एलन के कोटा संस्थान से की है। शोएब ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर्स और पेरेंट्स को दिया। उनकी इस सफलता से उनके टीचर्स और परिजनों में खुशी की लहर है। इसके साथ ही जयपुर के भी कई स्टूडेंट्स ने भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। रिजल्ट के साथ ही एनटीए ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। रिजल्ट जारी करने के बाद एजेंसी देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस के लिए कॉलेज वाइज कट ऑफ भी जारी करेगा। गौरतलब है कि नीट का परिणाम पहले 12 अक्टूबर को जारी होने वाला था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए कैंडिडेट्स के लिए 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड.19 संक्रमित या कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के बाद आज 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया गया।
कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना है सपना
अपनी सफलता से बेहद खुश शोएब का सपना कॉर्डियोलॉजिस्ट बनने का है। मूल रूप से उड़ीसा के राउरकेला निवासी शोएब का कहना है परिवार में कोई डॉक्टर नहीं था। दो साल पहले पढ़ाई करने कोटा आया था और वहां से एलन से कोचिंग लेना शुरू किया। उनका कहना है कि जब वह यहां आए थे तब से एक बार भी घर नहीं गए। उनकी मम्मी और छोटी बहन उनके साथ रहती हैं जबकि पापा जिनका कंट्रक्शन का बिजनेस है वह राउरकेला रहते हैं। शोएब के मुताबिक उन्होंने अपने पापा से कहा था कि वह घर तभी आएंगे जबकि नीट क्लीयर कर लेंगे वरना घर ही नहीं आऊंगा। जब एग्जाम दिया था तब सोचा नहीं था कि टॉप कर सकेंगे। उनकी कोशिश बस यहीं थी कि वह अधिक से अधिक स्कोर कर सकेें और परीक्षा के दौरान खुद को शांत रखे। अब शोएब दिल्ली एम्स से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं।
Published on:
16 Oct 2020 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
