27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Paper Leak: राजस्थान में पेपर बांटने में गड़बड़ी, हंगामे के चलते दोबारा कराई परीक्षा, 10 लाख रुपए में सौदा होने की बात आई सामने

नीट परीक्षा के मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टीपरपज) केन्द्र पर रविवार को नीट में चीट का मामला सामने आया है। पर्यवेक्षक ने एक परीक्षार्थी से शंका होने पर पूछताछ की तो वह डमी परीक्षार्थी पाया गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 06, 2024

NEET UG 2024 Paper Leaked: नीट परीक्षा के मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टीपरपज) केन्द्र पर रविवार को नीट में चीट का मामला सामने आया है। पर्यवेक्षक ने एक परीक्षार्थी से शंका होने पर पूछताछ की तो वह डमी परीक्षार्थी पाया गया। इस पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि डमी और मुख्य परीक्षार्थी के बीच 10 लाख रुपए में सौदा हुआ था।

डमी परीक्षार्थी के बताए जाने पर बाहर खड़े मुख्य परीक्षार्थी सहित उसके अन्य चार साथियों को थाना मथुरा गेट पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है। मामले का अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट अकलेश शर्मा कर रहे हैं। एएसपी शर्मा ने बताया कि नीट परीक्षा केन्द्र मल्टीपरपज स्कूल में तैनात पर्यवेक्षक ने शंका होने पर परीक्षार्थी डॉ. अभिषेक पुत्र सुरेश निवासी करौली से पूछताछ की। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह डमी परीक्षार्थी है। उसने बताया कि वह मुख्य परीक्षार्थी राहुल गुर्जर पुत्र अमर सिंह जीरौता सदर थाना दौसा के स्थान पर यहां परीक्षा देने आया था।

मुख्य परीक्षार्थी राहुल गुर्जर व अन्य साथी बाहर कार में बैठे हैं। इस पर पर्यवेक्षक ने पकड़े गए डमी परीक्षार्थी डॉ. अभिषेक को पुलिस टीम को सौंप दिया। पुलिस टीम ने एएसआई शिवलाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बाहर कार में सवार उसके अन्य साथियों को दबोच लिया। इनमें मुख्य परीक्षार्थी राहुल गुर्जर सहित उसके अन्य साथी दयाराम पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी अलवर, अमित जाट पुत्र रामनिवास निवासी आमेर जयपुर, रविकांत पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी नागल राजावत दौसा शामिल हैं। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से एक कार को भी जब्त कर लिया है। अनुसंधान अधिकारी अकलेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि परीक्षा देने के लिए डमी परीक्षार्थी ने कितने रुपए लिए हैं और मास्टर माइंड कौन है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए युवक अभिषेक, अमित एवं रवि एमबीबीएस कर रहे हैं। रवि अजमेर के जीएनएम कॉलेज अजमेर से एमबीबीएस कर रहा है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग