7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG Result 2024 में धांधली के लगे आरोप! हर सवाल 4 अंक का तो 720 में से 718 व 719 अंक कैसे संभव?

NEET UG Results Controversy : नीट यूजी 2024 का परिणाम जारी किए जाने के बाद से ही एनटीए सवाल के घेरों में आ गया है।

2 min read
Google source verification

NEET UG Results Controversy : नीट यूजी 2024 का परिणाम जारी किए जाने के बाद विद्यार्थियों-अभिभावकों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। इन्होंने एजेंसी की मार्किंग प्रक्रिया में खामी होने का आरोप लगाया है। मोशन एजुकेशन के संस्थापक व सीईओ नितिन विजय ने एक्स पर बताया कि नीट यूजी परीक्षा में एक प्रश्न चार अंक का था, लेकिन कई विद्यार्थियों के परिणाम में 720 में से 718 व 719 अंक दिए गए है, जो तार्किक रूप से संभव नहीं हैं।

विद्यार्थी या तो प्रश्न छोड़ सकता है या प्रश्न गलत कर सकता है। ऐसी स्थिति में उसे 716 अंक प्राप्त होते हैं, लेकिन किसी भी स्थिति में 718 या 719 अंक प्राप्त नहीं हो सकते हैं। साथ ही नीट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल किए है। वहीं कट ऑफ भी 137 अंकों से बढ़कर 164 अंकों तक पहुंच गई। यह परिणाम अभी तक सबसे हाई स्कोरिंग परिणाम रहा। राजस्थान में सबसे अधिक 11 छात्रों की एआईआर-1 रही। मतलब इन छात्रों का परिणाम 100 फीसदी रहा। जिले लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें : गहलोत को बेटे वैभव के हार की उदासी के बीच मिली ये बड़ी खुशी, उनके लिए ये चुनाव नतीजा बना ‘कभी खुशी- कभी गम’

NTA का जबाव

एनटीए एजेंसी ने एक्स पर स्पष्ट किया कि 5 मई 2024 को नीट परीक्षा आयोजन के दौरान व्यवधान उत्पन्न होने से विद्यार्थियों को पूर्ण समय नहीं दिया गया था। ऐसे विद्यार्थियों ने न्यायालय की शरण ली थी। उच्चतम न्यायालय ने 13 जून ने 2018 को जारी किए गए निर्णय के हवाले से इनको नॉर्मलाइज्ड मार्क्स प्रदान किए गए। मार्क्स नॉर्मलाइजेशन के कारण ही इन विद्यार्थियों को 720 में से 718 व 719 अंक प्राप्त हुए हैं।