25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

ओछे कमेंट…डबल मीनिंग की बातें करते मोदी : गहलोत

www.patrika

Google source verification

ओछे कमेंट…डबल मीनिंग की बातें करते मोदी : गहलोत

-सीएम का पीएम मोदी पर जुबानी हमला

-कहा, ऐसे पीएम, जिन्होंने बिना परफोरमेंस निकाले पांच साल

दोबारा पीएम बनने वाले नहीं, इसलिए निकाल रहे बौखलाहट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मंगलवार को जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि मोदी एेसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे, जिन्होंने बिना परफोरमेंस के ही पांच साल निकाल दिए। उन्हें जब भी चुनाव में हार नजदीक लगती है तो वो पाकिस्तान की शरण ले लेते हैं। एेसा उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान भी किया था।

-हर बात झूठ से शुरू…सरेआम धमकियां

गहलोत ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता चाहती है कि उनका प्रधानमंत्री झूठ नहीं बोलें, लेकिन मोदी की हर बात ही झूठ से शुरू होती है। उन्हें शोभा नहीं देता कि डबल मीनिंग की बातें करें। इशारा कहीं ओर हो और बोले कहीं और। जैसे मोदी कह रहे हैं कि वो चुन-चुनकर हिसाब लेंगे और घर में घुसकर मारेंगे। उनका इशारा किधर है। पिछले पांच साल में वो एक बार भी पीएम के रूप में नहीं बोले, हमेशा भाजपा नेता के रूप में बोले हैं। वे सरेआम धमकियां देते हैं।

-शरीफ की बेटी की शादी में गए…तब बजी थी तालियां

गहलोत ने कहा कि मोदी कहते हैं कि विपक्ष की बात पर पाकिस्तान की पार्लियामेंट में ताजियां बजती हैं, जबकि तालियां तो तब बजी थीं, जब वो बगैर बुलाए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी की शादी में पहुंच गए और बिरयानी का आंनद लिया।

-घमंड में बिगाड़े विपक्ष से रिश्ते

गहलोत ने कहा कि मोदी एकमात्र एेसे नेता है जिन्होंने विपक्ष पर ओछे कमेंट किए हैं। पीएम के विपक्ष से जो रिश्ते होने चाहिए वैसे रिश्ते मोदी ने नहीं निभाए। अपने घमंड की वजह से उन्होंंने विपक्ष से रिश्ते बिगाड़े। जनता ने जो उन्हें भारी बहुमत दिया था, लेकिन उन्होंने बहुमत का सम्मान नहीं किया। नेताओं के खानदान या उनके परिवार के बारे में बोलना गलत परंपरा है। राहुल गांधी ने कभी ऐसे व्यक्तिगत कमेंट नहीं किया।

-स्ट्राइक में 250 मारे या 350

एयर स्ट्राइक को लेकर भी गहलोत ने कहा कि मोदी को बताना चाहिए कि स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे। ३५० आतंकी के मारने का दावा किया था, लेकिन अमित शाह कह रहे हैं २५० आतंकी मारे। असलियत क्या है मोदी को स्पष्ट करना चाहिए।

-कांग्रेस ने कभी राजनीति नहीं की

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के समय भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन इसे कभी राजनीति से नहीं जोड़ा। इंदिरा, नेहरू ने देश के लिए बलिदान किया। इंदिरा ने विश्व के नक्शे का भूगोल ही बदल दिया था, लेकिन कभी ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की।

-मिग-मिराज कांग्रेस की देन

गहलोत ने कहा कि हमें गर्व है जिस मिराज विमान का उपयोग हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक में किया, उसे कांग्रेस शासन में लिया गया था। वहीं मिग विमान ने एफ-16 जैसे अत्याधुनिक विमान को मार गिराया वो भी कांग्रेस की ही देन है।

-गहलोत का देश विरोधी बयान : सैनी

‘आतंक के खिलाफ सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर सीएम गहलोत ने देश विरोधी बयान देने वाले नेताओं की पंक्ति में अपने आप को खड़ा कर लिया है। सेना की बहादुरी का सबूत मांगते हुए वे ये भी भूल गए कि जिन बहादुर जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए यह स्ट्राइक की गई थी उन शहीद जवानों में राज्य के भी पांच जवान थे। गहलोत बौखलाहट में पीएम पद की गरिमा का भी ध्यान नही रख रहे हैं।’
—मदनलाल सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष