scriptNegligence Of Mahatma Gandhi Hospital's Doctor Left Scissors In Stomach | ऑपरेशन बाद महिला मरीज को पेट में हुआ जबरदस्त दर्द, एक्स-रे हुआ तो मच गया हड़कंप, बुलानी पड़ी पुलिस | Patrika News

ऑपरेशन बाद महिला मरीज को पेट में हुआ जबरदस्त दर्द, एक्स-रे हुआ तो मच गया हड़कंप, बुलानी पड़ी पुलिस

locationजयपुरPublished: May 01, 2023 10:17:33 am

Submitted by:

Akshita Deora

सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में चिकित्सकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने महिला मरीज के ऑपरेशन के दौरान कैंची उसके पेट में ही छोड़ दी। महिला को तिल्ली में समस्या थी।

sms hospital

जयपुर. सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में चिकित्सकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने महिला मरीज के ऑपरेशन के दौरान कैंची उसके पेट में ही छोड़ दी। महिला को तिल्ली में समस्या थी। आपरेशन के बाद जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो वह परिजन के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंची। जहां उसका एक्सरे किया गया जिसमें पेट में कैंची नजर आई। इसके बाद महिला को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने देर रात सर्जरी कर उसके पेट से कैंची बाहर निकाली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.