
जयपुर . इंडस्ट्री में कॉम्पीटिशन बढ़ रहा है, लेकिन इसे पॉजिटिव सेंस में लेना चाहिए, क्योंकि म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छी बात है। म्यूजिक लवर्स के पास आज बहुत सारे ऑप्शन हैं। जहां तक चैलेंजेज की बात है, मेरा मानना है कि हर सिंगर को अपनी यूनीकनेस को कायम रखते हुए इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप खुद को तैयार करना जरूरी है। रियलिटी शो 'सारेगामापा-लिटिल चैम्प्स' की शूटिंग के लिए जयपुर आईं सिंगर नेहा कक्कड़ ने गुरुवार को इसी तरह अपने विचार रखे।
यह भी पढें :क्या है इस किले में ऐसा, दौडा आता है बॉलीवुड
नेहा ने कहा कि रियलिटी शो लोगों को प्लेटफॉर्म देते हैं, लेकिन मैंने कंटेस्टेंट से लेकर जज तक के सफर में समझा है कि इंडस्ट्री में खुद को एक्टिव रखना सबसे जरूरी है। मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर मेरी एक्टिवनेस ने भी मुझे काफी फायदा पहुंचाया है। मेरे सेल्फी वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। मैंने ऐसा तब किया, जब कोई इंडस्ट्री में ऐसा नहीं करता था और सोचता था। सक्सेस या कॅरियर ग्रोथ को कायम रखने के लिए हर जगह अलग फॉर्मूला हो सकता है, लेकिन इसके लिए तीन चीजें हार्डवर्क, टैलेंट और लक बेहद इम्पॉर्टेंट है। मैं इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हूं।
यह भी पढें :अब गुर्जर विशेष नहीं बल्कि अति पिछड़े कहलाएंगे, पिछड़े वर्ग का कोटा 26 फीसदी
इंस्टीट्यूशन हैं रियलिटी शोज
रियलिटी शोज सिर्फ हार-जीत का ही मंच नहीं हैं, बल्कि ऐसे लोग जो सिंगिंग में कॅरियर बनाना चाहते हैं और जिनमें टैलेंट है, उन्हें निखारने वाले इंस्टीट्यूशन हैं। जहां इंडस्ट्री के जाने-माने लोग ऐसे बच्चों और कंटेस्टेंट्स को गाइडेंस देते हैं। पैरेंट्स को चाहिए कि वो इसी तरह से लें।
बच्चों को मिस करूंगी
मुझे इस बात की बेहद खुशी होती है कि मैं ऐसी फीमेल सिंगर हूं, जिसे काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही 'जुड़वां 2' में तीन गाने एक साथ मिले। शोज में बार-बार इमोशनल होना मेरा नेचर है। हां, मैं इमोशनल हूं, लेकिन जज के तौर पर इमोशंस को दूर कर ही अपना फैसला रखती हूं। शो के बाद सबसे ज्यादा एक चीज को मिस करूंगी, वो हैं सभी बच्चे।
Published on:
26 Oct 2017 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
