
नेपाली नौकरों ने लुधियाना में भी की थी जयपुर जैसी वारदात, पुलिस जोड़ रही हर कड़ी
जयपुर। करणी विहार की द्रोणपुरी कॉलोनी में सोमवार रात को कृषि व्यवसायी मैथलीशरण शर्मा के फार्म हाउस में नेपाली नौकरों ने जिस तरह से डकैती डाली, ऐसी ही वारदात लुधियाना में भी पिछले दिनों हुई थी। जिसमें भी करीब नेपाली नौकरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों का माल ले गया था। पुलिस दोनों वारदातों को जोड़ कर जांच कर रही है। कहीं यह कोई गिरोह तो नहीं है। जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
सोने के लिए तोड़—फोड़
जयपुर में डकैतों ने घर को लगभग 2 घंटे तक खंगाला और करीब 5 लाख रुपए, लाखों रुपए के जेवर व अन्य कीमती सामान तीन ट्रॉली बैग और सूटकेस में भरकर ले गए। डकैतों ने दीवार व फर्श को नोट और सोना छिपे होने के संदेह में हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। बाथरूम के पास दीवार क्षतिग्रस्त कर रखी थी।
तीन संदिग्ध हिरासत में
जयपुर के द्रोणपुरी में मैथलीशरण शर्मा के फार्म हाउस पर डकैती मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। जयपुर से पुलिस टीम बिहार-नेपाल बॉडर पर पहुंच भी गई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस को वारदात के बाद भागने वाले मार्गों पर कुछ स्थानों पर डकैतों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस डकैतों की पहचान के लिए संदिग्ध पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
लुधियाना में इन्हें बनाया शिकार
लुधियाना के सराभा नगर एक्सटेंशन निवासी व्यवसायी सुधीर नंदा के घर गत अप्रेल में नेपाली नौकर ने वारदात को अंजाम दिया था। नंदा परिवार सहित शिरडी गए थे। इसी दौरान नौकर और उसके साथियों ने फार्म हाउस में अलमारियों के सेफ तोड़ कर उनमें रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी कर ले गए थे।
दोनों वारदातों में यह समानता
— दोनों वारदातों में पांच से छह लोग शामिल थे।
— दोनों स्थानों पर नेपाली नौकर रखे गए थे।
— जयपुर और लुधियाना दोनों ही जगह फार्म हाउस को ही निशाना बनाया गया था।
— नेपाली नौकर ने दोनों स्थानों पर अपने जानकारों को नौकरी पर रखवाया। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
04 May 2022 08:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
