13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी को 12 रुपए में मिलेगा समोसा और 170 रूपए किलो गुलाब जामुन

- जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर ने एक समान दरें की निर्धारित- आइटम्स की निर्धारित दरे या वास्तविक व्यय जो भी ज्यादा हो की होगी गणना

2 min read
Google source verification
नेताजी को 12 रुपए में मिलेगा समोसा और 170 रूपए किलो गुलाब जामुन

नेताजी को 12 रुपए में मिलेगा समोसा और 170 रूपए किलो गुलाब जामुन

लोकसभा चुनाव-2019 में चुनाव आयोग ने जरूर प्रत्याशियों के खर्च की सीमा गत चुनाव 28 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपए कर दी हो। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर जगरूप सिंह यादव ने प्रत्याशियों के चुनावी व्यय पर लगाम कसी दी हैं। किस मद पर कितना खर्च होगा, इसकी रेट तय कर दी गई हैं। इसमें आने-जाने से लेकर चाय, समोसा, वायुयान और फूलों की माला तक शामिल हैं।

ऐसे में इसी रेट लिस्ट या वास्तविक व्यय (जो भी अधिक हो) से खर्च के ब्यौरा प्रत्याशियों को निर्वाचन कार्यालय में सौंपना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ गठित समिति के सदस्यों की चर्चा के बाद रेट लिस्ट पर मुहर लगाई हैं।

- साफा के 100, समोसे के 12 रुपए
तय की गई सूची के अनुसार, चाय 5 रुपए, कॉफी 12, कचौरी/समोसा 12 रुपए, जलेबी 100 रुपए, लंच डिनर में चपाती, सब्जी, अचार और लड्डू के 40 रुपए, पूड़ी, सब्जी, मिठाई, अचार के 50 रुपए लगेंगे। वहीं, फूल माला में 6 किलो से अधिक की 400 रुपए प्रति नग और साधारण माला 10 रुपए की होगी। वहीं, नेताजी को प्रति साफा बंधवाना के लिए 100 रुपए अदा करने पड़ेंगे। इसके अलावा वाहन, टेंट सामान, साउंड सिस्टम, कार्यालय किराया, कैम्पेनिंग, फ्लैक्श, इवेंट आइटम्स, वाहनों पर विज्ञापन, सोशल मीडिया पब्लिसिटी, हैलिपेड किराया, हैलीकॉप्टर का खर्चा भी निर्धारित किया हैं।

- कार्यकर्ताओं की पेट पूजा

चाय-5 रूपए प्रति कप
कॉफी-12 रूपए प्रति कप
समोसा/कचौरी- एक 12 रूपए
जलेबी-100 रूपए किलो
भोजन- सादा रोटी, सब्जी,अचार,लड्डू- 40 रूपए प्रति पैकेट
भोजन- पुडी, सब्जी, मिठाई और अचार- 50 रूपए प्रति पैकेट
पानी कैंपर 15 लीटर- 20 रूपए
मिनरल वॉटर एक लीटर-12 रूपए
नमकीन- 120 रूपए किलो
लड्डू- 100 रूपए किलो
गुलाब जामुन- 170 रूपए किलो
बर्फी/मावा मिठाई- 250 रूपए किलो
रसगुल्ला- 160 रूपए किलो
गाजर/मूंग का हलवा- 225 रूपए किलो
दाल की पकौड़ी- 125 रूपए किलो
मूंगफली- 60 रूपए किलो
गजक-तिलपट्टी- 100/150 रूपए किलो
छाछ/लस्सी- 10 रूपए प्रति ग्लास
गन्ना रस/ज्यूस- 10 से 12 रूपए
शरबत- 8 रूपए
मिल्क रोज- 12 रूपए
आइसक्रीम- 10 रूपए
अंगूर- 40 रूपए किलो
केला- 20 रूपए किलो
सेब- 60 रूपए किलो
बर्फ की सिल्ली- 110 रूपए

- हैलीकॉप्टर 45 हजार से 3 लाख तक

हैलीकॉप्टर/वायुयान का किराया नागरिक विमानन निदेशालय के अनुसार है। इसमें 3 से 5 सीटर सिंगल इंजन हैलीकॉप्टर प्रति उड़ान घंटा 45 हजार से 85 हजार, 5 सीटर मल्टी इंजन हैलीकॉप्टर 1.45 लाख से 1.65 लाख तक, 7 से 8 सीटर मल्टी इंजन हैलीकॉप्टर 1.95 लाख से 3 लाख रुपए तक, 7 सीटर सिंगल इंजन वायुयान 55 हजार से 65 हजार, 6 से 7 सीटर मल्टी इंजन वायुयान 70 हजार से 90 हजार, 8 से 9 सीटर मल्टी इंजन जेट विमान 2.25 लाख से 3 लाख तक और 9 से 10 सीटर मल्टी इंजन वायुयान 3.25 लाख से 3.75 लाख रुपए तक किराया निर्धारित हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग