
ब्रेन सर्जरी के परिणाम बेहतर बना रही न्यूरो नेविगेशन तकनीक
जयपुर। अब तक ब्रेन ट्यूमर (brain tumor) में होने वाली सर्जरी में कई तरह की कॉम्प्लिकेशन हुआ करती थी, जो मरीज के लिए बेहद नुकसानदायक होती थी। समय के साथ आई नई तकनीकों ने ब्रेन सर्जरी को काफी बेहतर कर दिया है। अब न्यूरो नेविगेशन तकनीक से सर्जन ये मालूम कर सकते हैं कि सर्जरी के वक्त दिमाग में उनकी सटीक लोकेशन क्या है। इससे आस पास के हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए सटीकता से सर्जरी की जा सकती है। रुकमणी बिरला हॉस्पिटल में आयोजित हुए कॉन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) के हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. अमित चक्रबर्ती और डॉ. संजीव सिंह ने तकनीकी सत्र में इस तकनीक से जुड़ी जानकारी दी।
न्यूरो सर्जरी में गलती की बिल्कुल गुंजाइश नहीं
कोर्स डायरेक्टर डॉ. अमित चक्रबर्ती एवं डॉ संजीव सिंह ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन काफी जोखिमभरा होता है और इसमें गलती की गुंजाइश बिल्कुल नहीं होती क्योंकि जरा सी भी गलती होने पर मरीज को लकवा हो सकता है, उसके बोलने, देखने या सुनने की क्षमता भी खो सकती है। इसीलिए ब्रेन ट्यूमर सर्जरी में काफी नई तकनीकें आ रही हैं जिसमें हाल ही में सबसे महत्वपूर्ण तकनीक आई है रियल टाइम न्यूरो नेविगेशन।
इससे सर्जन को यह पता रहता है कि ट्यूमर निकलते वक्त ब्रेन में वे किस जगह हैं, ट्यूमर सही रास्ते से निकल रहा है कि नहीं, ब्रेन की कोई नस तो प्रभावित नहीं हो रही, जैसे महत्वपूर्ण जानकारी इस तकनीक से रियल टाइम में मालूम होती रहती हैं। इससे ऑपरेशन का परिणाम काफी बेहतर हो जाता है और गलती की संभावना न के बराबर रह जाती है। इस तकनीक से पिछले नौ महीने में 100 से अधिक सर्जरी कर चुके हैं।
Published on:
11 Jun 2023 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
