
लैब टेक्नीशियन के 1119 और सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों के लिए आवेदन 18 से
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन के 1119 और सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी गई। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क 18 जून से 2 जुलाई तक भरा जा सकेगा। भर्ती में लैब टेक्नीशियन के पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1014 व अनुसूचित क्षेत्र के 105 और सहायक रेडियोग्राफर में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 959 व अनुसूचित क्षेत्र के 99 पद रहेंगे।
परीक्षा नहीं होगी
बोर्ड अध्यक्ष डॉ.बी.एल.जाटावत ने बताया कि कोरोना महामारी में चयनित अभ्यर्थियों की सेवाएं लेने के लिए जल्द से जल्द मैरिट लिस्ट बनाकर अभिशंसा राज्य सरकार को भेज दी जाएगी। इसलिए आवेदन के लिए 30 दिन के बजाय 15 दिन का ही समय दिया गया है। भर्ती में परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा अथवा व्यावसायिक योग्यता परीक्षा या दोनों के प्राप्त औसत अंकों और बोनस अंकों के आधार पर वरीयता सूची से चयन किया जाएगा। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि भर्ती को अगले माह तक पूर्ण करवा लिया जाए।
Published on:
12 Jun 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
