21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवी में दाखिले के लिए अब नई गाइडलाइन

केवी में आने के बाद छात्र नाम खराब नहीं करें, इसके लिए केन्द्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए 11वीं में गैर केवी छात्रों को दाखिले को कठिन बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Mar 30, 2016

KV Jhalawar

KV Jhalawar

केवी में आने के बाद छात्र नाम खराब नहीं करें, इसके लिए केन्द्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए 11वीं में गैर केवी छात्रों को दाखिले को कठिन बनाया जा रहा है। अब इन छात्रों का प्रवेश मेरिट के आधार पर ही हो पाएगा। छात्रों को 11वीं में नए प्रवेश के लिए छह से 8 सीजीपीए (संचयी ग्रेड बिन्दू मूल्यांकन) की आवश्यकता होगी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2016-17 के लिए प्रवेश नीति जारी कर दी है।



मेरिट के आधार पर होगा दाखिला
छात्रों को दाखिला मेरिट के आधार पर ही मिलेगा। मेरिट में यदि दो छात्रों के एक समान गे्रड आ जाएगी तो गणित विषय में जिसके ज्यादा ग्रेड होगी, उसे प्राथमिकता दी जाएगी। यदि दो या दो से ज्यादा छात्रों को गणित में समान गे्रड प्वाइंट है, तब गणित और विज्ञान दोनों को मिलाकर उच्च ग्रेड लाने वाले को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। यदि दो या दो से ज्यादा उम्मीदवारों का गणित और विज्ञान दोनों के ग्रेड प्वाइंट एक समान हो तब अधिक आयु वाले को प्रवेश पहले दिया जाएगा।


बाहरी छात्रों के लिए चाहिए 8 सीजीपीए
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने बाहरी छात्रों को प्रवेश के लिए साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 10 वीं में न्यूनतम 8.0 सीजीपीए व ह्यूमैनिटीज के लिए 6.4 सीजीपीए रखा गया है। यदि केन्द्रीय विद्यालय व गैर केन्द्रीय विद्यालय छात्रों को प्रवेश देने के बाद भी सीटें खली रह जाती है, तो विज्ञान एवं कॉमर्स के लिए 6.4 सीजीपीए व आट्र्स के लिए 5.4 सीजीपीए पर ही प्रवेश दिया जाएगा।


केवी छात्रों की भी गाइडलाइन
केवी में पढऩे वाले छात्रों के लिए भी नईगाइडलाइन आई है। नई व्यवस्था में अब रनिंग छात्रों के भी विज्ञान स्ट्रीम(गणित सहित) में न्यूनतम बी 1 ग्रेड गणित में , बी 1 ग्रेड विज्ञान में तथा न्यूनतम 7.6 सीजीपीए होना चाहिए। वहीं विज्ञान स्ट्रीम (बिना गणित के)में बी 1 ग्रेड तथा 7.6 सीजीपीए होना चाहिए। कॉमर्स में न्यूनतम बी1 ग्रेड तथा 6.4 सीजीपीए होना चाहिए। इससे इतर परिणाम में प्रवेश नहीं मिलेगा।


खेल कूद गतिविधियों के मिलेंगे अंक
वहीं 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए एनसीसी, खेलकूद, स्काउटिंग व साहसिक कार्यों में भाग लेने वाले छात्रों को सीजीपीए में 0.2से लेकर 0.8 सीजीपीए में छूट भी प्रदान की जाएगी।11वीं प्रवेश की प्रक्रिया 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद ही शुरू की जाएगी।



कमजोर छात्रों के आने से आगे जाकर केवी का परिणाम खराब नहीं हो इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है।
जी.आर. मीणा,प्राचार्य,केन्द्रीय विद्यालय संगठन, झालावाड़।


नेशनल स्तर का प्रमाण पत्र होने पर निदेशालय के मापदंड अनुसार खेल व अन्य गतिविधियों में अंक दिए जाएंगे। प्रवेश प्रकिया 10वीं के परिणाम आने के बाद शुरू होगी।
एम.के.गुप्ता, प्रवेश प्रभारी,11वीं कक्षा, केन्द्रीय विद्यालय झालावाड़।