
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) की बजट घोषाण ( Rajasthan Budget 2020-21 ) के अनुरूप प्रदेश में आगामी 1 अप्रेल से जन आधार कार्ड ( Jan Aadhar Card ) लागू हो जाएगा। इस कार्ड से 23 विभागों की 65 तरह की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिलेगा। आयोजना विभाग ने जन आधार कार्ड को लागू करने की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं। साथ ही जन आधार कार्ड संबधी समस्याओं के समाधान के लिए गठित जन आधार प्राधिकरण भी जल्द क्रियाशील होगा। आयोजना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ई-जन आधार कार्ड से सभी लाभ लिए जा सकते हैं।
25 लाख परिवारों तक पहुंचा नया जन आधार कार्ड
आयोजना विभाग के अधिकारियों के अनुसार भामाशाह योजना के तहत प्रदेश में पहले से चयनित 1.76 करोड़ परिवारों को नया प्लास्टिक जन आधार कार्ड भेजना शुरू कर दिया है। 24 फरवरी तक 25 लाख चयनित परिवारों को जन आधार कार्ड पहुंचाए जा चुके हैं। कार्ड को संबधित जिला कलक्टर के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर भेजा जा रहा है वहां से ई-मित्र के जरिए इनका वितरण हो रहा है।
प्लास्टिक कार्ड नहीं है तो चिंता नहीं
भामाशाह योजना में चयनित सभी परिवारों को प्लास्टिक कार्ड नहीं पहुंचे हैं। लेकिन 27 लाख चयनित परिवार जन आधार पोर्टल से अपना ई-कार्ड ले चुके हैं, वे विभागों की प्रत्यक्ष लाभ की सभी 65 योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि ई-कार्ड व्यक्ति आसानी से अपने घर बैठे भी प्राप्त कर सकता है।
60 हजार लोगों ने किया जन आधार पोर्टल पर पंजीयन
प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर जन आधार कार्ड लांच किया था। दो माह में ही चयनित परिवारों के अलावा 60 हजार लोग जन आधार पोर्टल पर अपना पंजीयन करा चुके हैं और 4 लाख लोग जन आधार पोर्टल के जरिए 11 अंकों का व्यक्तिगत पहचान नंबर और 10 अंकों का परिवार पहचान नंबर ले चुके हैं।
Updated on:
27 Feb 2020 07:43 am
Published on:
27 Feb 2020 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
