
वैश्वीकरण के इस दौर में नई भाषा को सीखने के कई लाभ हैं। यह आपको कॅरियर के नए मौके भी उपलब्ध कराती है।
दिमागी क्षमता : जब आप नई भाषा सीखते हैं तो मस्तिष्क को जटिलता का सामना करना पड़ता है
क्योंकि यह नए पैटर्न को समझता है, इससे दिमागी क्षमता में वृद्धि होती है। नई भाषा सीखने से आप समस्याओं का समाधान भी आसानी से कर पाते हैं।
नए-नए शब्द: एक नई भाषा को सीखने पर आप न केवल नए शब्दों और नियमों से परिचित होते हैं बल्कि इस ज्ञान को याद भी करते हैं जिससे याददाश्त बढ़ती है। इससे निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि होती है।
बनेंगे बेहतर श्रोता : जब नई भाषा सीखते हैं तो अपनी मूल भाषा में भी सुधार करते हैं। इससे आप एक बेहतर श्रोता भी बनते हैं। नई भाषा सीखने से सूचनाओं का उपयोग, मस्तिष्क में जानकारी का संग्रह व अनुपयोगी सूचनाओं को छांटने की क्षमता भी हासिल करते हैं।
कौशल में वृद्धि: आप किसी नई नौकरी, ज्ञान में वृद्धि या फिर अनौपचारिक बातचीत के लिए नई भाषा सीख रहे हों, इससे आपके भाषा कौशल में वृद्धि होती है। उम्र के किसी भी पड़ाव पर नई भाषा सीखी जा सकती है।
Published on:
10 May 2021 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
