26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैज्ञानिकों ने खोजा नया पेन सेंसिंग ऑर्गन

वैज्ञानिकों ने एक और नया पेन सेंसिंग(pain sensing organ) ऑर्गन खोजा है। इस नए ऑर्गन के बारे में पता चलने के बाद उम्मीद जगी है कि यह नया ऑर्गन नई पेन किलिंग ड्रग बनाने में भी सहायक होगा। इस नए पेन सेसिंग ऑर्गन का नाम है स्कवान सेल्स। इन स्कवान सेल्स का आकार ऑक्टोपस की तरह होता है। ये खास तरह की सेल्स पेन सेसिंग नर्व सेल्स को चारों तरफ से ढके रहती हैं और स्किन की आउटर लेयर तक होती हैं। इन सेल्स की बॉडी स्किन की आउटर लेयर के नीचे होती है लेकिन इन सेल्स के लंबे एक्सटेंशन होते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Aug 20, 2019

pain killing

वैज्ञानिकों ने खोजा नया पेन सेंसिंग ऑर्गन

वैज्ञानिकों ने एक और नया पेन सेंसिंग ऑर्गन खोजा है। इस नए ऑर्गन के बारे में पता चलने के बाद उम्मीद जगी है कि यह नया ऑर्गन नई पेन किलिंग ड्रग बनाने में भी सहायक होगा। इस नए पेन सेसिंग ऑर्गन का नाम है स्कवान सेल्स। इन स्कवान सेल्स का आकार ऑक्टोपस की तरह होता है। ये खास तरह की सेल्स पेन सेसिंग नर्व सेल्स को चारों तरफ से ढके रहती हैं और स्किन की आउटर लेयर तक होती हैं। इन सेल्स की बॉडी स्किन की आउटर लेयर के नीचे होती है लेकिन इन सेल्स के लंबे एक्सटेंशन होते हैं। जो कि पेन सेसिंग नर्व सेल्स के छोर तक को ढके रहते हैं। ये स्किन के आउटर लेयर एपिडर्मिस तक फैले रहते हैं। स्वीडन के केरोलिस्का इंस्टीट्यूट में प्रो. पेट्रिक अर्नफोर्स की टीम ने इन स्कवान सेल्स की खोज की है।
उनका कहना है कि हमारे लिए अब बड़ा सवाल यह है कि ये सेल्स कई तरह के क्रोनिक पेन डिसऑर्डर का वास्तव में कारण हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि ये स्कवान सेल्स लाइट अब्जॉर्ब करने वाला प्रोटीन बनाती हैं। इन स्कवान सेल्स के बारे में चूहों पर प्रयोग किया गया। जब लाइट डाली जाती है तो स्कवान सेल्स एक्टिवेट होती हैं और चूहे लाइट की वजह से दर्द का अहसास करते हैं। इसका मतलब है कि यह इन स्कवान सेल्स में हीट और कोल्ड सेंसेशन की शक्ति होती हैं। बताया जा रहा है कि स्कवान सेल्स की यह नई खोज पेन मेडिकेशन में काफी मददगार साबित हो सकती है। इन सेल्स की खोज के बाद उम्मीद की जा रही है कि नई दर्द निवारक दवाओं के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकती है। इन सेल्स पर लेिकन अभी और रिसर्च होना शेष है। उसके बाद ही कहा जा सकेगा कि किस तरह के क्रोनिक पेन डिसऑर्डर में इन सेल्स की भागीदारी होती है।