20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए विधायकों को सिखाया जाएगा किस तरह से बोलना है विधानभा में

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे मौजूद

less than 1 minute read
Google source verification
नए विधायकों को सिखाया जाएगा किस तरह से बोलना है विधानभा में

नए विधायकों को सिखाया जाएगा किस तरह से बोलना है विधानभा में


सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के नव निर्वाचित सदस्यों के लिए विधानसभा में 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे । मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से सोलहवीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे, जिससे विधायकों को उनके संसदीय दायित्वों के निर्वहन में सुविधा हो सके। इस एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में 6 सत्र रखे गए हैं। संसदीय समितियों एवं उनके कार्यकरण पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी प्रक्रिया एंव कार्य संचालन नियम और सदन में आचरण तथा संसदीय परम्पगराएं विषय पर विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड प्रशिक्षण देंगे।
संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल प्रश्न काल एवं शून्यकाल के बारे में बतायेंगे। राज्यसभा सदस्य धनश्याम तिवाडी संसदीय विशेषाधिकार एवं विधेयक पारण प्रक्रिया की जानकारी देगे। संसदीय प्रस्‍ताव (स्थगन प्रस्ताव, विशेष उल्लेख के प्रस्ताव, अविलम्‍बनीय लोक महत्व के विषय इत्यादि) पर लोकसभा के अधिकारियों द्वारा तथा बजट प्रबंधन एवं कटौती प्रस्तावों पर पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्‍तुतीकरण दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग