6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट XBB.1.5 की एंट्री, अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबवेरिएंट XBB.1.5 ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान में भी एक शख्स XBB.1.5 से संक्रमित पाया गया है।

2 min read
Google source verification
corona

जयपुर. भारत में कोरोना का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबवेरिएंट XBB.1.5 ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। भारत में इसके कई मामले सामने आए हैं। राजस्थान में भी एक शख्स XBB.1.5 से संक्रमित पाया गया है। अमेरिका में इन दिनों XBB.1.5 वेरिएंट से कोहराम मचा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि XBB.1.5 कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट की तुलना में बहुत तेजी से फैलता है। यह वेरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है, जिन्हें टीका लग चुका है।

यह भी पढ़ें : कोरोना की चिंता के बीच आई खुशखबरी

राजस्थान में जयपुर का एक शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबवेरिएंट XBB.1.5 से संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार यह शख्स 19 दिसंबर को अमेरिका से जयपुर आया था। 22 दिसंबर को शख्स को बुखार आया। 23 दिसंबर को उसकी जांच कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसके बाद 4 जनवरी को मरीज में XBB.1.5 वेरिएंट की पुष्टि हुई। फिलहाल मरीज की हालत ठीक है। राजस्थान में मरीज के XBB.1.5 वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

मरीज की पूरी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और अभी तक मरीज जिन भी लोगों के संपर्क में आया है उसकी जांच की जा रही है। चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद देश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। राजस्थान सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत विदेश से आने वाले मरीजों के सैंपल लेकर उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा था। चीन में फैला BF.7 हो या भारत में मिल रहा XBB.1.5 ये सभी ओमिक्रॉन के उप स्वरूप हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने कोरोनो को लेकर लिया बड़ा फैसला

ये हैं लक्षण और बचाव
ठंड में होने वाले इंफेक्शन और इस XBB.1.5 के लक्षण लगभग एक जैसे हैं। ऐसे में आपको अगर छींक, सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, नाक बहना, गले में खराश, कर्कश आवाज आदि हो तो डॉक्टर के पास जाएं और तुरंत जांच कराएं।