आप भी दें आहूति, बचेंगे लोगों के प्राण यहां मिलेगी जीवन बचाने की राह
जयपुर. कोरोना के बाद देश में स्वस्थ जीवन के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। ऐसे में प्रदेश में कई जगह सरकारी स्तर पर ऑक्सीजोन जैसे पार्क की दिशा में कार्य भी हुआ हैं। हम बात राजधानी की करें तो जयपुर को चारों दिशाओं में कई बड़े पार्क की सौगात मिली है। बढ़ती आबादी के साथ बढ़ते संसाधनों के बीच प्रदूषण को रोकने का इससे बड़ा कोई कार्य नहीं ही सकता।
एक बार यहां आइए और जीवन बचाइए…
ताजा बात करें तो इन दिनों जयपुर में जगतपुरा क्षेत्र में सीबीआई फाटक से लेकर खातीपुरा रेलवे स्ठेशन के पास प्रमुख सड़क के साथ-साथ रेलवे लाइन के निकट ऑक्सीजोन पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क के निर्माण से जहां अनुपयोगी जमीन से प्राणवायु मिलेगी वहीं रेलवे लाइन के निकट यदि यह क्षेत्र खुला पड़ा रहता तो ना जाने कितने हादसों का सबब बन जाता। इसी पार्क के दूसरी और जगतपुरा क्षेत्र में राजस्थान आवासन मंडल की बड़ी कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर है, जहां करीब एक लाख से अधिक की आबादी वर्तमान में रह रही है। ऐसे में बढ़ते यातायात के साधनों से उठने वाला धुंआ लोगों की प्राणवायु को दूषित ना कर पाए, इसे बचाने का कार्य ऑक्सीजोन पार्क करेगा।
वाई आई ऑक्सीजोन पार्क
यंग इंडियन्स, एनबीसी, ग्रेविटा व सेफ अर्थ जैसे नाम जुड़कर वाई आई ऑक्सीजोन पार्क को विकसित करने में जुटे हैं। यहां इसी वर्ष तीस जून से पौधारोपण का कार्य शुरू ो चुका है। अब करीब तीन माह बाद यहां पौधों के बडे होने पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा वॉल बनाई जा रही है।