23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण, बताया जयपुर पुलिस राजस्थान की सिरमौर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
anand srivastava

कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण, बताया जयपुर पुलिस राजस्थान की सिरमौर

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरी राजस्थान पुलिस बेहतर है, हां यदि कोई इसमें सिरमौर है तो जयपुर पुलिस। यह कहना है कि जयपुर पुलिस के नए कमिश्नर आनंद कुमार श्रीवास्तव का। शनिवार दोपहर 3 बजे को श्रीवास्तव ने जयपुर कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कमिश्नरेट में लगे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।


गौरतलब है कि 1994 बेच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद श्रीवास्तव पूर्व में कोटा, उदयपुर, भरतपुर के रेंज आईजी रह चुके हैं। इससे पहले भरतपुर व एटीएस में डीआईजी के पद पर काम कर चुके हैं। जयपुर ग्रामीण, अजमेर, भरतपुर और जयपुर नॉर्थ के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं।


पदभार ग्रहण के बाद वह पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। क्या जयपुर पुलिस में कोई खामी है? सवाल पर वे बोले कि परफेक्ट कौन है, खामी होती है तो सुधार की बात होती है। व्यवस्था को बेहतर करेंगे।


वहीं उन्होंने थाने में फरियादियों को टरकाने की प्रवृत्ति पर कड़े लफ्जों में कहा कि एफआइआर दर्ज करने से यदि किसी ने मना किया तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में एफआइआर दर्ज कर काननून कार्रवाई करेंगी जयपुर पुलिस। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को जनता की मित्र बनकर के काम करना होगा। इससे पुलिस को भी काम में फायदा होगा और अपराध पर भी लगाम कसेंगी।