16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नरेट में नया पद सृजित, काम का बंटवारा अभी बाकी

एडिशनल कमिश्नर खमेसरा को नए पद पर लगाया

2 min read
Google source verification
jaipur commissionerate

कमिश्नरेट में नया पद सृजित, काम का बंटवारा अभी बाकी

जयपुर. आइपीएस की लगातार जारी हो रही तबादला सूची को लेकर जयपुर कमिश्नरेट में भी हलचल है। मंगलवार को जारी हुई सूची में कमिश्नरेट में एक नया पद एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) सृजित किया गया है। इसके चलते अब कमिश्नरेट में तीन एडिशनल कमिश्नर हो गए हैं। इससे पहले कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच की कमान एडिशनल कमिश्नर प्रथम के पास हुआ करती थी। नया पद सृजित होने के बाद अब काम के बंटवारे को लेकर चर्चा है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि एक-दो दिन में तीनों एडिशनल कमिश्नरों के काम का बंटवारा कर दिया जाएगा।

चर्चा, जॉइनिंग से पहले हटाया
कमिश्नरेट में मंगलवार को नई तबादला सूची को लेकर जबरदस्त चर्चा का माहौल रहा। इनमें सबसे अधिक चर्चा सोमवार को लगाए गए डीसीपी नॉर्थ राहुल प्रकाश और डीसीपी मेट्रो प्रीति चन्द्रा के नामों को लेकर देखी गई। एक ही दिन बाद राहुल प्रकाश को मेट्रो और प्रीति चन्द्रा को करौली भेजे जाने के मामले को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। साथ ही एडिशनल कमिश्नर प्रसन्न कुमार खमेसरा को भी एक दिन पहले ही एडिशनल कमिश्नर प्रथम पर लगाया गया था। लेकिन मंगलवार इस पर लक्ष्मण गौड़ को लगा दिया गया। खमेसरा को कमिश्नरेट में सृजित किए गए एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) के पद पर लगाया गया है।


इनके हुए तबादले
लक्ष्मण गौड़ : पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर आयुक्तालय
प्रसन्न कुमार खमेसरा : नया पद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम
राहुल प्रकाश उपायुक्त : जयपुर मेट्रो
विकास शर्मा : उपायुक्त उत्तर
राम मूर्ति जोशी: पुलिस उपायुक्त पश्चिम

पुलिस कमिश्नर
आनंद श्रीवास्तव, बैच 1995
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय
संपर्क: 0141-2362100

नया पद सृजित: एडिशनल कमिश्नर क्राइम
प्रसन्न कुमार खमेसरा, बैच 2013
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय

एडिश्नल कमिश्नर प्रथम
लक्ष्मण गौड़, बैच 2013
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय
संपर्क: 0141-2362102

एडिशनल कमिश्नर द्वितीय
अजयपाल लांबा, बैच 2005
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय
संपर्क: 0141-2369925

पद रिक्त: डीसीपी क्राइम
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय
संपर्क: 0141-2362082

डीसीपी हैडक्वार्टर
कावेन्द्र सिंह सागर, बैच 2017
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट कार्यालय
संपर्क: 0141-2362081


डीसीपी ट्रैफिक
पूजा अवाना, बैच 2017
ऑफिस: अजमेरी गेट यादगार कार्यालय
संपर्क: 0141-2573355

डीसीपी पूर्व
डॉ. राहुल जैन, बैच 2011
ऑफिस: गोपालपुरा चौराहा
संपर्क: 0141-2554980

डीसीपी उत्तर
विकास शर्मा, बैच 2010
ऑफिस: कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय
संपर्क: 0141-2202495

डीसीपी पश्चिम
राम मूर्ति जोशी, बैच 2017
ऑफिस: मिनी सचिवालय स्थित कार्यालय
संपर्क: 0141-2203400

डीसीपी दक्षिण
योगेश दाधीच, बैच 2017
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट
संपर्क: 0141-2362266

डीसीपी मेट्रो
राहुल प्रकाश, बैच 2006
ऑफिस: गवर्नमेंट हॉस्टल कमिश्नरेट
संपर्क: 0141-2209249