
जयपुर। राजस्थान में सरकारी विश्राम भवनों में नए पदों को सृजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्राम भवनों में कार्यरत कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए संवर्ग में शेफ, असिस्टेंट शेफ तथा सर्विस सुपरवाइजर के नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत ने इन पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम अर्हता का भी अनुमोदन किया है।
प्रस्ताव के अनुसार संवर्ग में शेफ एवं सर्विस सुपरवाइजर के 15-15 पद, असिस्टेंट शेफ के 22, असिस्टेंट कुक के 14 तथा हेड वेटर के 39 पदों सहित कुल 105 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा। साथ ही देशी कुक तथा मसालची का पदनाम परिवर्तित कर कुक तथा असिस्टेंट कुक किया जाएगा। सीएम गहलोत के इस निर्णय से विश्राम भवनों में अधीनस्थ सेवा के पदों (कुक, वेटर, मशालची) के लिए पदोन्नति के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकेंगे तथा कार्मिकों का मनोबल मजबूत होगा। इन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी ताकि विश्राम भवनों में ठहरने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो पाए।
Published on:
03 Feb 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
