17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Session in College- इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से शुक्रवार को बीबीए,बीकॉम एवं एमबीए के नवागन्तुक छात्रों के लिए इंडक्शन का आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 09, 2021

New Session in College- इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

New Session in College- इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

जयपुर । पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की ओर से शुक्रवार को बीबीए,बीकॉम एवं एमबीए के नवागन्तुक छात्रों के लिए इंडक्शन का आयोजन हुआ। इंडक्शन कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट सुरेश सी पाधे, विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रेसिडेंट मनोज गुप्ता, रजिस्ट्रार चांदनी कृपलानी और परीक्षा नियंत्रक बबिता जैन ने शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके प्रोग्राम और कोर्सेज, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कम्यूनिकेशन स्किल्स, बेसिक टेक्नोलॉजी, एडवांस टेक्नोलॉजी, एटीट्यूड एवं बॉडी लैंग्वेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इंडक्शन के दौरान सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

'अजब चार की गजब कहानी' का मंचन कल


जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की ओर से 10 अक्टूबर रविवार को ब्रजभाषा का नाटक 'अजब चार की गजब कहानी' का मंचन किया जाएगा। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में शाम 4 बजे नाटक की प्रस्तुति होगी। अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि लेखक और निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में यह नाटक खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आइएएस अधिकारी एसएस बिस्सा, अध्यक्ष आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी निदेशक राजनारायण शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उपनिदेशक कृष्णकांता शर्मा और वरिष्ठ रंगकर्मी कविता माथुर होंगी।