Weather Update : राजस्थान में बढ़ती तपन के बीच मौसम विभाग बड़ी खबर लेकर आया है। मौसम विभाग ने पहले 16, फिर 15 और अब 18 अप्रैल को नई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की सूचना दी है।
weather update : राजस्थान में बढ़ती तपन के बीच मौसम विभाग बड़ी खबर लेकर आया है। मौसम विभाग ने पहले 16, फिर 15 और अब 18 अप्रैल को नई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की सूचना दी है। ऐसे में अब प्रदेश में बारिश की संभावना 18 अप्रैल के बाद ही है। हालांकि स्थानीय स्तर पर बनने वाले परिसंचरण चक्र और अरब सागर से आ रही नमी के कारण इससे पहले भी बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होगा। इसके कारण जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सम्भाग व शेखावटी क्षेत्र में 18-19 अप्रैल के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही यहां पर कहीं-कहीं आंधी या फिर 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंट की गति से तेज हवाएं 30-40 हवाएं चलने की संभावना है।
14 अप्रैल को अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 41.0 डिग्री सेल्सियस (औसत से 2 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया है। आगामी तीन-चार दिन ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने तथा तापमान में और 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।