
जयपुर। नववर्ष में मलमास की समाप्ति के साथ ही नए साल का प्रथम मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हो जाएंगे । इस साल जनवरी में 9 और फरवरी माह में 13 सावे रहेंगे। इसके बाद मार्च-अप्रेल में शादियों पर विराम के बाद 13 मई से फिर से विवाह शादियां शुरू होगी। मई माह में विवाह शादियों के 14 मुहूर्त हैं।
इस साल बसंत पंचमी, रामनवमी, भड़ल्या नवमी, अक्षय तृतीया, फुलेरा दूज, विजयदशमी व देव उठनी एकादशी सहित कई अबूझ सावे भी होंगे। इस साल मार्च में होलाष्टक और अप्रेल में खरमास लगने पर मांगलिक कार्य नहीं होंगे। पंडितों के अनुसार जनवरी माह में 15,16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 व 31 का सावा रहेगा। इसी तरह फरवरी माह में 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 व 28 फरवरी को सावे रहेंगे।
यह भी पढ़ें : एक सप्ताह बाद इस साल का पहला सावा, बाजार में हर्ष की लहर
मार्केट में पूरे साल बूम
इस साल सावे अधिक होने से बाजार में पूरे साल रौनक रहने की उम्मीद है। विवाह शादियों के चलते ज्वैलरी, वाहन, वस्त्र, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में पूरे साल बूम रहेगा। इसके अलावा टेंट व्यवसायी, मैरिज होम संचालक, बैण्डवादक, किराना, हलवाई, फूल विक्रमा, घोड़ी वाले सहित वैवाहिक आयोजन से जुड़े सभी लोगों में हर्ष है।
Updated on:
11 Jan 2023 05:26 pm
Published on:
10 Jan 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
