17.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार- असंगठित क्षेत्र के 1.5 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक मुक्ति कार्ड
बजट की विशेषताएं
-17.5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार- असंगठित क्षेत्र के 1.5 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक मुक्ति कार्ड
- नौवीं व दसवीं के 40 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगी साइकिल
- 10 लाख किसानों को पम्पिंग सेट के लिए 10 हजार रूपए की सहायता
- 10 लाख परिवहन कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ
- 29 लाख कन्याओं को मिलेगा कन्याश्री का लाभ, सालाना भत्ता बढ़ाकर 750 रू
- 40 लाख तक की सम्पत्ति पर स्टैंप शुल्क छह फीसदी- 20 हजार से अधिक छोटे व्यवसायी को वैट से राहत
- 8 आईटी पार्क-(सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल, बड़जोड़ा, राजारहाट, खड़गपुर, बोलपुर और पुरूलिया) में 20 हजार रोजगार सृजन।
- आईटी व इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में करीब दो लाख पेशेवर कर्मचारियों की नियुक्ति होगी।
-97 हजार बुनकरों व सहयोगी श्रमिकों में कौशल विकास का प्रशिक्षण
-गीतांजलि योजना के तहत 60 हजार मकानों का निर्माण
- लोक प्रसार योजना के तहत 30 हजार लोक कलाकारों को सहायता
- युवाश्री याजना के तहत एक लाख पंजीकृत बेरोजगारों को प्रतिमाह 1500 रू भत्ता
- बंगाल का सकल मूल्य वर्धित 0.48 फीसदी - 22 नई टाउनशिप के लिए 76 हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव