20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे गेट नंबर 81 से अब भारी वाहन हीनिकलेंगे

रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटक नं 81 को दुपहिया वाहन, कार, जीप, ट्रैक्टर, बस, ट्रकों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Dec 08, 2015

रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटक नं 81 को दुपहिया वाहन, कार, जीप, ट्रैक्टर, बस, ट्रकों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया है। अंडरपास से जिन भारी वाहनों की निकासी संभव नहीं होगी ऐसे वाहनों को निकालने के लिए रेलवे फाटक को खोला जा रहा है।

अंडरपास के दोनों तरफ रपट होने से इन दिनों ऐसे ट्रैक्टर चालकों की शामत आई हुई है जिनके टायर घिसे हुए हैं। घिसे टायरों का ग्रीप ऊंचाई पर सड़क से नहीं बनने से वह फिसल जाते हैं।मंगलवार को ईटों से भरा ट्रैक्टर फिसल कर अंडरपास की दोनों दीवारों मे फंस गया और हादसा होते होते बचा।

रेलवे इन दिनों मानव द्वारा संचालित होने वाले सभी रेलवे फाटकों को बंद करने की योजना बनाकर कार्य कर रहा है। इसी के तहत जिन रेलवे फाटकों को बंद किया जाना है, वहां अंडरपास का निर्माण करवा रहा है। रामगंजमंडी में गेट नं 81 भी इसमें शामिल है।
Railway Crossing: File Photo

रेलवे फाटक को अभी पूर्णतया बंद नहीं किया गया है लेकिन अंडरपास से वाहन चालकों की आवाजाही बने इस बात को ध्यान मे रखकर रेलवे फाटक को बंद किया जाने लगा है। जिन वाहनों के टायर में ग्रीप कमजोर होती है ऐसे वाहन अंडरपास की तरफ बनी सीमेंट सडक पर फिसल जाते हैं।

मंगलवार सुबह ईटों से भरी ट्रेैक्टर ट्रोली जब अंडरपास की ऊंचाई पर पहुंचने से पहले ही नीचे की ओर आई तो चालक ने ट्रैक्टर का स्टेरिंग एक तरफ घुमा दिया, जिससे अंडरपास के दोनों तरफ बनी दीवार के हिस्से में ट्रैक्टर फंस जाने से फिसला नहीं अन्यथा हादसा घटित हो सकता था। ट्रैक्टर के अंडरपास में फंसने से दो घंटे से अधिक समय तक जाम के हालात रहे। ट्रैक्टर को टोचन करके अंडरपास से बाहर निकाला गया।

रेलवे कर्मचारी बना संकेतक
अंडरपास की चौड़ाई दो वाहनों के एक साथ निकलने जैसी नहीं है। दोनों तरफ से वाहन आने पर कौनसा वाहन चालक ऊंचाई वाले हिस्से में वाहन को पीछे करे यह सबसे बड़ी समस्या है। इस बात को देखते हुए रेलवे ने अंडरपास पर एक रेलवेकर्मी की डयूटी लगाई है।
Railway Crossing: File Photo

यह कर्मचारी दिन में एक हिस्से से वाहन आता है तो दूसरी तरफ से आने वाले वाहन को रोकने का संकेत देता है। रात में वाहनों की रोशनी संकेतक बन रही है। रेलवे जब फाटक को पूर्णतया बंद करेगा तो वाहनों के रोकने का संकेत कौन देगा यह समस्या सामने आ रही है। दूसरे हिस्से में बने अंडरपास तो समाधान रेलवे का यह अंडरपास वाहनों की निकासी का समाधान नहीं है।

एक मोखे से दो वाहनों की निकासी नहीं हो पाने से आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ेगी। रेलवे फाटक के दूसरे हिस्से में भी एक मोखे के अंडरपास का निर्माण करवाया जाए तो दुर्घटना की आशंका नहीं बनेगी।
(तस्वीरें सांकेतिक हैं)