तखतगढ़ कस्बे के पिचके के सामने महालक्ष्मी मंदिर में रविवार शाम को युवा मोर्चा के कार्यकत्ताüओं ने नवनियुक्त जिला मंत्री चमन देवासी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बीते दिनों जिलाध्यक्ष दिग्विजयसिंह ने तखतगढ़ का दौरा कर एक बैठक लेकर पार्टी के मजबूत करने का आह्वान किया। इस स्वागत कार्यüक्रम में ललीत माली, प्रकाश चौधरी, केसाराम, रमेशकुमार, पारसम सोंलकी, लतेश मालवीय, रमेशकुमार, बजरंगदास, ईन्द्रमल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।