20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी के 1221 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी

जयपुर में हुई बैठक में उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रूपए सहित राज्य की चारों स्मार्ट सिटी के लिए 6 हजार 407 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Dec 08, 2015

स्मार्ट सिटी के लिए गठित हाई पावर कमेटी की सोमवार को जयपुर में हुई बैठक में उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रूपए सहित राज्य की चारों स्मार्ट सिटी के लिए 6 हजार 407 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। अब ये प्रस्ताव 15 दिसम्बर से पूर्व केन्द्र सरकार को भिजवाए जाएंगे।मुख्य सचिव सीएस राजन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में स्मार्ट सिटी उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रूपए के प्रस्तावों में एरिया बेस्ड विकास के लिए 880 करोड़ तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के लिए 341 करोड़ रूपए का प्रावधान है।

इन प्रस्तावों के तहत स्मार्ट शहरों में एरिया बेस्ड तथा सम्पूर्ण क्षेत्र विकास के कार्य करवाए जाएंगे। दोनों के लिए अलग-अलग प्रस्ताव दिए गए हैं। प्रस्तावों के अनुसार स्मार्ट शहरों में सस्टेनेबल मोबिलिटी मेनेजमेन्ट सिस्टम, हैरिटेज, टूरिज्म, पब्लिक ट्रान्सपोर्ट, सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। जयपुर के लिए करीब 2404 करोड़, अजमेर के लिए 1300 करोड़ व कोटा के लिए 1493 करोड़ रूपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन, प्रमुख सचिव वित्त पीएस मेहरा, प्रमुख सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जेसी मोहंती, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग डीबी गुप्ता, स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह, शासन सचिव आयोजना अखिल अरोड़ा, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी आदि उपस्थित थे।

मंत्री व सीएस को बताया ऎसे होगा उदयपुर स्मार्टस्मार्ट सिटी में उदयपुर को किस तरह स्मार्ट बनाया जाएगा और पहले चरण में चयनित वॉल सिटी की कार्य योजना क्या है आदि के बारे में सोमवार को जयपुर में नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत व मुख्य सचिव सीएस राजन के समक्ष उदयपुर के स्मार्ट सिटी ड्राफ्ट का अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया। राज्य की चारों स्मार्ट सिटी के प्रेजेंटेशन की बैठक में अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी को लेकर ड्राफ्ट के जरिए बताया और शहर की सिवरेज, पार्किग, जलापूर्ति, बिजली लाइनों को भूमिगत करने जैसी सारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग व कंसलटेंट ने ड्राफ्ट को लेकर आए सुझावों में से जिनको जोड़ा गया, उनके बारे में भी जानकारी दी।डेनमार्क व फिक्की की टीम आएगीआगामी दिनों डेनमार्क व फिक्की की टीम उदयपुर आने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट इस टीम के समक्ष भी रखा जाएगा। कुछ बदलाव की बात आती है, तो उसमें जोड़ने के बाद फाइनल ड्राफ्ट राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

कलक्ट्रेट में स्वच्छ लगा भारत का झाड़ूस्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में सफाई करवाई गई। अतिरिक्त कलक्टर ओपी बुनकर, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश चितौड़ा, स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्रसिंह सैनी आदि शामिल थे। एडीएम सिटी एवं सीआईडी कार्यालय के पीछे वाली गलियों से मलबा कचरा एवं सड़क की सफाई करवाई गई। सीआईडी कार्यालय के पीछे बने लोढ़ा कॉम्पलेक्स वालों को कचरा नहीं फेंकने के लिए पाबंद किया गया। इधर, नगर निगम ने देहलीगेट फल सब्जी विक्रेताओं से 6 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की।