25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाइट स्काई टूरिज्म: टेलीस्कोप से निहारे खगोलीय पिंड

जवाहर कला केंद्र में लगभग 200 दर्शकों ने नाइट स्काई का किया अवलोकन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 13, 2021

नाइट स्काई टूरिज्म: टेलीस्कोप से निहारे खगोलीय पिंड

नाइट स्काई टूरिज्म: टेलीस्कोप से निहारे खगोलीय पिंड

जयपुर। शहरवासियों को आकाशीय रहस्यों से रूबरू कराने के लिए विज्ञान एवं प्रौधोगोगिक विभाग और राजस्थान सरकार की ओर से आज से जवाहर कला केंद्र में 'नाइट स्काई टूरिज्मÓ के तहत खगोलीय पिंडों का अवलोकन कराया जा रहा है। शुक्रवार शाम को हाई-पॉवर्ड टेलीस्कोप के माध्यम से लगभग 200 दर्शकों ने नाइट स्काई का अवलोकन किया। दर्शकों ने ग्रहों और चंद्रमा के अतिरिक्त ऐसे तारों को निहारा, जो आमतौर पर खुली आंखों से दिखाई नहीं देते। इस अवसर पर टेलीस्कोप का संचालन करने वाले विशेषज्ञ ने आकाशीय पिंडों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य भी साझा किए। छात्रा रिद्म ने बताया कि आकाशीय रहस्यों को जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है। टेलीस्कोप के माध्यम से बृहस्पति ग्रह और सितारों का अवलोकन किया। जयपुर में जंतर-मंतर ही नहीं, अब जवाहर कला केंद्र में भी लोगों को खगोलीय घटनाओं का अवलोकन करने का मौका मिल रहा है। यह कार्यक्रम आज भी शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से होगा। गौरतलब है कि पर्यटकों को आकर्षित करने लिए और विज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजस्थान सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से नाइट टूरिज्म की शुरुआत की गई थी। शहर के जंतर—मंतर और जवाहर कला केंद्र पर खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए चुना गया था। तब से ही लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।