Nimbark Sant Baba Shukdev Das जयपुर। निम्बार्क संत बाबा शुकदेव दास के स्मृति महाेत्सव में सोमवार को रास लीला का आयोजन किया गया। Nayla’s Nimbark Ashram नायला के निम्बार्क आश्रम में आयोजित महोत्सव के रासलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
आश्रम के प्रवक्ता डॉ.कमलेश शर्मा ने बताया कि स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ और कलाकाराें ने रासलीला को साकार किया। इसमें माखन चाेरी, श्याम की सगाई, हाेली क्रीड़ा आदि लीलाओं का मंचन किया गया। रासलीला देखने के लिए कई कस्बों के लोग पहुंचे। कलाकारों को महन्त सर्वेश्वर शरण दास से आशीर्वाद प्रदान किया। महाेत्सव का समापन मंगलवार को संत सेवा और भण्डारे के साथ हाेगा।