24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निम्स यूनिवर्सिटी चेयरमैन ने पत्नी-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया गबन का मामला

धोखाधड़ी से करीब 4 करोड़ 34 लाख रुपए गबन का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
NIMS University

चन्दवाजी. जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. बलवीर एस तोमर ने पत्नी डॉ. शोभा तोमर, पुत्र डॉ. अनुराग तोमर व दो अन्य के खिलाफ ट्रस्ट के करीब 4 करोड़ 34 लाख रुपए का गबन करने का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढें :जयपुर में एक और बाबा ने दिखाया रंग, संतान का झांसा दे किया दुष्कर्म

थाना प्रभारी अमीर हसन ने बताया कि चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने मामला दर्ज कराया कि पत्नी डॉ. शोभा तोमर, पुत्र डॉ. अनुराग तोमर, ज्योती व धनंजय ने आपराधिक षडय़ंत्र रचकर इंडियन मेडिकल ट्रस्ट के करीब 4 करोड़ 34 लाख रुपए का निजी उपयोग कर गबन किया है।

यह भी पढें :तस्वीरों में देखें कैसा है जयपुर का नया डेस्टिनेशन 'जैम एंड ज्वैलरी म्यूजियम'

चेयरमैन ने आरोप लगाया कि ट्रस्ट के सदस्य होने का गलत फायदा उठाते हुए षडय़ंत्र के तहत आदर्श नगर जयपुर स्थित एक्सिस बैंक शाखा में खाता खुलवाकर लंबे समय से ट्रस्ट की राशि को अपने खातों में ट्रांसफर करते रहे तथा उक्त राशि का उपयोग निजी कार्यों में करते रहे। इससे ट्रस्ट को करीब 4 करोड 34 लाख का नुकसान पहुंचाया है। साथ ही उन खातों से राशि को अपने निजी खातों में भी ट्रांसफर कर लिया, जिसकी कोई भी जानकारी ट्रस्ट व निम्स यूनिवर्सिटी को नहीं दी गई।

यह भी पढें :जेडीए जमीन लेने पर अड़ा, सरकार ने नहीं ली सुध, भूमि पुत्रों ने खुद को जमीन में गाड़ा

नहीं थम रहा पारिवारिक कलह
गौरतलब है कि निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर व उनकी पत्नी प्रबंध निदेशक डॉ. शोभा तोमर व पुत्र डॉ. अनुराग तोमर के बीच ट्रस्ट व संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में कई मामले दर्ज कराए गए हैं। गबन के एक मामले में डॉ. अनुराग तोमर को पिछले सप्ताह चंदवाजी थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।