
जयपुर। प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही नौकरशाही में फेरबदल का दौर चल रहा है। आईएएस और आरएएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी होने के बाद अब शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। हालांकि आईपीएस अधिकारी की संक्षिप्त सूची जारी हुई है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी तबादला सूची के जरिए पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है। जिनमें जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ ही वरिष्ठ पदों पर तैनात अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और आरपीएस अधिकारियों को भी तबादला होंगे।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
इधर कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार एडीजी स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें संजय अग्रवाल को एडीजी इंटेलिजेंस, आनंद श्रीवास्तव को एडीजी आर्म्ड बटालियन, संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी पुलिस कार्मिक, विशाल बंसल को एडीजी कानून व्यवस्था, विजय कुमार सिंह को एडीजी एटीएस-एसओजी, एस सेंगाथिर को एडीजी पुलिस मुख्यालय, रूपिंदर सिंघ को एडीजी जेल, भूपेन्द्र साहू को एडीजी तकनीकी सेवाएं और बी.एल. मीणा को एडीजी कम्यूनिटी पॉलिसिंग लगाया है।
वीडियो देखेंः -Bihar Politics Crisis : Nitish kumar - बिहार पर आया बड़ा फैसला
Published on:
27 Jan 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
