14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्कूलों में नो बैग डे की पालना को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग सख्त

जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नो बैग डे की पालना नहीं हो रही। इस संबंध में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत प्राप्त हुई है जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने संज्ञान लिया है और डे की पालना करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 24, 2023


जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नो बैग डे की पालना नहीं हो रही। इस संबंध में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत प्राप्त हुई है जिसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने संज्ञान लिया है और डे की पालना करवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि पिछले दिनों आयोग को प्रदेश के विभिन्न भागों से इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि स्कूलों में हर शनिवार को होने वाले नो बैग डे की पालना नहीं करवाई जा रही, बच्चों को बैग के साथ ही स्कूल बुलाया जा रहा है। जिसे आयोग ने गंभीरता से लिया है और प्रदेश के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वह सख्ती से इस दिन की पालना करवाएं।
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2020 के बजट में स्कूलों में हर शनिवार को नो बैग डे मनाए जाने की घोषणा की थी, कोविड के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद इसे स्कूलों में लागू भी कर दिया गया लेकिन देखने में आया है कि कई स्कूल इसकी पालना नहीं कर रहे।
क्या है नो बैग डे ?
नो बैग डे के तहत स्कूलों में सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार पांच दिन पढ़ाई करवाई जात है और शनिवार को कोई भी बच्चा स्कूल में बैग लेकर नहीं आता। इस दिन स्कूलों में सिर्फ खेलकूद और अन्य गतिविधियों सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और उत्सव आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के लिए शिक्षा विभाग के कैलेंडर में हर शनिवार की गतिविधियां निर्धारित कर दी गई हैं। स्कूलों में उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मापदंड तय
अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार बच्चे के स्कूल बैग का बोझ उसके वजन के 10 फीसदी तक ही होना चाहिए। देश में सभी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय मापदंड लागू हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल बैग हल्का करने की गाइडलाइन सभी राज्यों को भेजी हुई है। इसी के तहत प्रदेश में भी स्कूलों में हर शनिवार को नो बैग डे रखे जानेे के निर्देश शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए हैं।