
जयपुर। राजधानी में चारदीवारी सहित कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह भी पानी नहीं आएगा। बीसलपुर परियोजना में रखरखाव व मरम्मत के काम के चलते जयपुर में 4 फरवरी को शाम 4 बजे से लिया गया शटडाउन परकोटे सहित कुछ क्षेत्रों में रविवार दोपहर तक जारी रहेगा। परकोटे सहित इन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। हालांकि जलदाय विभाग के अफसरों का कहना है कि चारदीवारी के कुछ क्षेत्रों में नलकूपों से पेयजल आपूर्ति की गई।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल के अनुसार बीसलपुर ट्रांसमिशन व्यवस्था एवं शहर में अन्य कार्यों के रखरखाव के लिए जलदाय विभाग की ओर से 4 फरवरी को शाम 4 बजे से 24 घंटे का डाउन लिया गया, लेकिन शहर के मालवीय नगर, जगतपुरा, सोडाला, सिविल लाइन , खातीपुरा, वैशाली नगर , पोल्ट्री फार्म जामडोली, जयसिंह पुरा खोर , विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, करधनी, नांगल जैसा बोहरा क्षेत्रों में शनिवार को पानी आपूर्ति की गई।
जबकि परकोटा क्षेत्र में नलकूपों से पानी की आपूर्ति की गई। जिन क्षेत्रों में शनिवार को पेयजल आपूर्ति की गई, उन क्षेत्रों में 24 घंटे डाउन का प्रभाव रखते हुए रविवार को सुबह की सप्लाई नहीं होगी। शहर के परकोटा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। ऐसे में रविवार दोपहर बाद से ही शहर में पेयजल आपूर्ति नियमित हो पाएगी ।
Published on:
05 Feb 2022 09:47 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
