31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र में रविवार सुबह की पानी सप्लाई नहीं होगी, जानें कारण

राजधानी में चारदीवारी सहित कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह भी पानी नहीं आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
no water supply in wall area of Jaipur on Sunday morning

जयपुर। राजधानी में चारदीवारी सहित कुछ क्षेत्रों में रविवार सुबह भी पानी नहीं आएगा। बीसलपुर परियोजना में रखरखाव व मरम्मत के काम के चलते जयपुर में 4 फरवरी को शाम 4 बजे से लिया गया शटडाउन परकोटे सहित कुछ क्षेत्रों में रविवार दोपहर तक जारी रहेगा। परकोटे सहित इन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। हालांकि जलदाय विभाग के अफसरों का कहना है कि चारदीवारी के कुछ क्षेत्रों में नलकूपों से पेयजल आपूर्ति की गई।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल के अनुसार बीसलपुर ट्रांसमिशन व्यवस्था एवं शहर में अन्य कार्यों के रखरखाव के लिए जलदाय विभाग की ओर से 4 फरवरी को शाम 4 बजे से 24 घंटे का डाउन लिया गया, लेकिन शहर के मालवीय नगर, जगतपुरा, सोडाला, सिविल लाइन , खातीपुरा, वैशाली नगर , पोल्ट्री फार्म जामडोली, जयसिंह पुरा खोर , विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, करधनी, नांगल जैसा बोहरा क्षेत्रों में शनिवार को पानी आपूर्ति की गई।

यह भी पढ़ेंः राज्यमंत्री के घर के पास लगाए होर्डिंग...लिखा रीट के पेपर उचित दर पर मिलेंगे, देखें वीडियो

जबकि परकोटा क्षेत्र में नलकूपों से पानी की आपूर्ति की गई। जिन क्षेत्रों में शनिवार को पेयजल आपूर्ति की गई, उन क्षेत्रों में 24 घंटे डाउन का प्रभाव रखते हुए रविवार को सुबह की सप्लाई नहीं होगी। शहर के परकोटा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे बाद ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी। ऐसे में रविवार दोपहर बाद से ही शहर में पेयजल आपूर्ति नियमित हो पाएगी ।

यह भी पढ़ेंः REET Paper Leak Case: रिश्तेदार को नहीं मिला पेपर तो फोड़ दिया पाप का घड़ा

यह भी पढ़ेंः केकड़ी में निर्माणाधीन इमारत ढही, एक की मौत, 11 जने घायल, देखें वीडियो

Story Loader