12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोख सोलर पार्क परियोजना मार्च 2022 तक होगी पूर्ण

राज्य की महत्वाकांक्षी नोख सोलर पार्क परियोजना ( Nokh Solar Park project ) निर्धारित समय 31 मार्च 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर
राज्य की महत्वाकांक्षी नोख सोलर पार्क परियोजना ( Nokh Solar Park project ) निर्धारित समय 31 मार्च 2022 तक पूर्ण कर ली जाएगी। अक्षय ऊर्जा निगम ( Akshaya Urja Nigam ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि नोख सोलर पार्क की क्षमता 925 मेगावाट होगी। इसके विकास पर लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपए का निवेश होगा। अग्रवाल ने शुक्रवार को निगम (Akshaya Urja Nigam ) की योजनाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर सभी ओपचारिकताएं नियत समय पर पूर्ण करें। बैठक के दौरान डॉ सुबोध अग्रवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि रुफटॉप सोलर प्लांट और कुसुम कंपोनेंट-ए ( Rooftop Solar Plant and Kusum Component-A. ) जैसी जनहित से जुड़ी परियोजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अक्षय ऊर्जा उपकरणों ( renewable energy equipment ) के उपयोग के माध्यम से अधिकाधिक लाभान्वित करें।