
जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन 6 जिलों में पंचायत समिति सदस्य के लिए 7 उम्मीदवारों ने 9 और जिला परिषद सदस्य के लिए 2 उम्मीदवारों ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए। हालांकि कांग्रेस भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिससे पहले दिन राज्य दलों के प्रत्याशियों का कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया।
3 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 16 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच 17 अगस्त को की जाएगी जबकि 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव मैदान में टिके प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्र गुप्ता ने बताया कि नामांकन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना की जा रही है।
जिला परिषद और पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान 26 अगस्त, दूसरे चरण का मतदान 29 अगस्त और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे मतदान करवाया जाएगा। 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के 6 जिलों जयपुर,जोधपुर, दौसा,सवाई माधोपुर सिरोही और भरतपुर जिले 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान-उप प्रधानों के लिए चुनाव होना है।
Published on:
11 Aug 2021 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
