25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ट्रेनों के संचालन में उत्तर—पश्चिम रेलवे अव्वल

यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालन में जयपुर मंडल भी सराहनीय

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 07, 2021

जयपुर। कोरोना के अनलॉक के दौर में रेल यातायात पूर्णतया पटरी पर लौट चुका है। नए कीर्तिमान भी उत्तर— पश्चिम रेलवे बना रहा है। उत्तर—पश्चिम रेलवे यात्री ट्रेनों के संचालन में नवंबर माह तक 98.53 प्रतिशत के समयपालन को हासिल कर भारतीय रेलवे के सभी जोनल रेलवे में पहले पायदान पर है। जानकारी के मुताबिक उत्तर—पश्चिम रेलवे ने यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालन कर नवम्बर माह तक 98.53 प्रतिशत के समयपालन में सफलता हासिल की है। उत्तर—पश्चिम रेलवे के सभी 4 मण्डलों ने भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। अजमेर मण्डल ने यात्री ट्रेनों के संचालन में नवम्बर माह में 99.64 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त किया है।

यहां भी बेहतर प्रदर्शन

अजमेर मंडल के अतिरिक्त जयपुर मण्डल पर 98.69, बीकानेर मण्डल पर 98.66 तथा जोधपुर मण्डल पर 98.58 प्रतिशत की समय पालना दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि बीते समय में उत्तर—पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के सफर को सुगम बनाने के लिए ट्रेनों को समयानुसार चलाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। यात्रियों को स्टेशन पर यात्रा के दौरान अधिकाधिक सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। जयपुर की बात करें तो खातीपुरा रेलवे स्टेशन का जहां जोर—शोर से काम जारी है। वहीं दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। यात्रियों को गतंव्य स्थान पर समय पर और सुरक्षित पहुंचाया जा सकें, इसके लिए प्रयत्न जारी है। इसी का नतीजा है कि कोरोना काल के बाद अनलॉक होते ही उत्तर—पश्चिम रेलवे ने नए कीर्तिमान बनाना शुरू कर दिया है।