
8 घंटे नहीं, अब किस्तों में होगी बिजली कटौती
जयपुर। कोरोना ने बिजली मेंटीनेंस के तरीके में बदलाव कर दिया है। शहर में अब मेंटीनेंस के नाम पर 6 से 8 घंटे बिजली सप्लाई रोक नहीं जाएगी, बल्कि छोटे-छोटे टुकड़ों में काम होगा। इसमें 3 से 4 घंटे ही मेंटीनेंस की जाएगी। जयपुर शहर में यह बदलाव शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में कई कंपनियों में अब भी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। इसके अलावा दिनचर्या में भी बदलाव हुआ है। दिनभर बिजली कटौती होने से काम प्रभावित हो रहा है। यह परेशानी लगातार डिस्कॉम कार्यालयों में पहुंच रही है। इसी के बाद जयपुर सिटी सर्किल ने मेंटीनेंस प्रक्रिया को एक साथ की बजाय किस्तों में बांट दिया है।
बिजली की परेशानी पर यहां करें फोन
कॉल सेंटर नम्बर— 2203000
टोल फ्री नम्बर - 18001806507
फैक्ट फाइल
-9.22 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं शहर में
-1.35 करोड़ यूनिट उपभोग प्रतिदिन
-7 डिविजन में बांटा है सिटी सर्किल को
-9.22 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं शहर में
Published on:
18 Oct 2021 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
