25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लास में अ..आ..इ…ई नहीं, गूंजे टीचर के खर्राटे

स्कूल से प्रिंसिपल भी नदारद, अधिकारियों के आकस्मिक दौरे पकड़े गए रंगे हाथ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Feb 15, 2016

नवाखेड़ा पंचायत मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय लालाआड़ा में बच्चे शांत मन से पढ़ाई कर रहे थे और गुरुजी नींद ले रहे थे। हैडमास्टर साहब तो स्कूल से ही नदारद थे। सोमवार को प्रधान दूधालाल व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश पण्ड्या ने स्कूल का निरीक्षण किया तो उन्हें ये हालात दिखे। इसके बाद दोनों को अन्य पंचायत समिति में स्थानान्तरित करने की अनुशंसा की गई। प्रधान और बीईईओ ने पंचायत समिति आबापुरा क्षेत्र के अन्य विद्यालयों का भी दौरा किया।
इस दौरान कहीं विद्यालय खुला था, लेकिन शिक्षक नहीं थे तो कहीं पर शिक्षकों एवं छात्रों को नियमित रूप से बोली जाने वाली प्रार्थना ही नहीं आई। अलबत्ता अंग्रेजी भाषा में कविता जरूर सुना दी। उमरीनाल विद्यालयके निरीक्षण में दोनों शिक्षक अनुपस्थित थे एवं व्यवस्था के लिए नियुक्त अध्यापक महज आठ बच्चों को पढ़ाते हुए मिला। उन्होंने मालपाड़ा, खोरापाड़ा व पाड़ला विद्यालयों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने खोरापाड़ा की एक शिक्षिका एवं पाडला विद्यालय के शिक्षक के बारे में शिकायत की।