6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब प्रदेश में बलात्कार न हुआ हो: राजेंद्र राठौड़

राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े हो या राजस्थान पुलिस का मासिक प्रतिवेदन। यह राजस्थान में बहन-बेटियों की दयनीय स्थिति की हकीकत बयां करते रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 09, 2023

rajendra_rathore_.jpg

Rape Cases In Rajasthan: राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़े हो या राजस्थान पुलिस का मासिक प्रतिवेदन। यह राजस्थान में बहन-बेटियों की दयनीय स्थिति की हकीकत बयां करते रहे हैं। इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि, लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी भी राजस्थान की धरा पर आकर पर्यटक की भांति भ्रमण करती रहीं और महिला अपराधों पर मौन रहीं। राजेंद्र राठौड़ शुक्रवार शाम को जेके लोन अस्पताल में भर्ती दौसा बलात्कार पीडि़ता की कुशलक्षेम पूछने आए थे। उन्होंने पीडि़ता के परिजन से बातचीत की और न्याय दिलवाने की बात कही। राठौड ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा से पीडि़ता के उपचार की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें : शादी में आई 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को हाशिये पर रख दिया। पांच साल में ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा, जब बलात्कार की घटना नहीं हुई हो। अब अपराधियों की कमर तोड़ना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहेगी। उनका कहना है कि भाजपा के सुशासन में बहन-बेटियां बिना किसी डर के कहीं भी आ-जा सकेंगी। अपराधी, अपराध करने से पहले लाख बार सोचने को विवश होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग